Vistaar NEWS

“अगर हम पर हमला किया तो बरसेगी आग”, ट्रंप ने ईरान को दी धमकी

Israel-Iran Tension

ट्रंप ने ईरान को दी धमकी

Israel-Iran Tension: 15 जून 2025, रविवार का दिन मध्य-पूर्व की सियासत में तूफान ला गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को ऐसी खुली धमकी दी कि दुनियाभर में हलचल मच गई. इजरायल और ईरान के बीच चल रही तल्खी के बीच ट्रंप ने साफ-साफ कह दिया, “अगर ईरान ने अमेरिका पर हमले की जुर्रत की, तो हमारी फौज ऐसी ताकत से जवाब देगी कि इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.” लेकिन ये माजरा क्या है?

इजराइल का रातों-रात हमला

शनिवार की रात जब दुनिया सो रही थी, इजरायली फाइटर जेट्स ने ईरान की राजधानी तेहरान में धमाकेदार हमले किए. इजरायली रक्षा बल (IDF) ने दावा किया कि उन्होंने ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय और परमाणु हथियारों से जुड़ी अहम जगहों को निशाना बनाया. इनमें SPND नाम की एक परमाणु परियोजना और वो गुप्त जगह भी शामिल थी, जहां ईरान ने अपने परमाणु दस्तावेज छिपा रखे थे. IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, “हमारा मिशन कामयाब रहा. ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को झटका लगा है.” इजरायल का कहना है कि ये हमले ईरान के बढ़ते परमाणु खतरे को रोकने के लिए जरूरी थे. लेकिन ईरान ने इसे ‘खुला युद्ध’ करार दिया. तेहरान में धमाकों की गूंज के साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव आसमान छूने लगा.

ट्रंप का बयान

इन हमलों के कुछ घंटे बाद ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में कूद पड़े. उन्होंने अपने पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक पोस्ट डाली. ट्रंप ने लिखा, “ईरान पर रात के हमलों से अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन सुन लो, अगर ईरान ने हम पर या हमारे दोस्तों पर हमला किया, तो अमेरिकी फौज ऐसी ताकत से जवाब देगी कि तुमने कभी सोचा भी नहीं होगा.” ट्रंप यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये भी दावा किया कि वो इजरायल और ईरान के बीच आसानी से समझौता करवा सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैं इस खूनी जंग को खत्म कर सकता हूं. बस दोनों को मेरी बात माननी होगी.”

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सियासी भूचाल, क्या गिरने वाली है अब्दुल्ला की सरकार? AAP विधायक ने वापस लिया समर्थन!

ईरान का पलटवार

इजरायल के हमलों से बौखलाए ईरान ने तुरंत बड़ा कदम उठाया. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने ऐलान किया कि अमेरिका के साथ चल रही परमाणु वार्ता को तत्काल रद्द किया जाता है. ये वार्ता पिछले एक महीने से चल रही थी, जिसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने की कोशिश हो रही थी. अरागची ने कहा, “जब इजरायल हम पर बम बरसा रहा है, तो बातचीत का कोई मतलब नहीं.” ईरान ने ये भी आरोप लगाया कि इजरायल के हमलों के पीछे अमेरिका का ‘छिपा हाथ’ है. हालांकि, ट्रंप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. लेकिन सवाल ये है कि क्या ईरान इस हमले का जवाब देगा? और अगर जवाब दिया, तो क्या ट्रंप अपनी धमकी को सच कर दिखाएंगे?

मध्य-पूर्व पर दुनिया की नजरें

ये ताजा घटनाक्रम मध्य-पूर्व को एक बार फिर बारूद के ढेर पर लाकर खड़ा कर गया है. इजरायल और ईरान पहले से ही एक-दूसरे के खिलाफ तलवारें ताने हुए हैं. ऊपर से ट्रंप की धमकी ने माहौल को और गर्म कर दिया है. रूस और चीन जैसे देश इस मामले पर अभी खामोश हैं, लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है. क्या ये तनाव युद्ध में बदलेगा? या ट्रंप की ‘डील’ वाली बात काम कर जाएगी? फिलहाल तो दुनिया की नजरें मध्य-पूर्व पर टिकी हैं.

Exit mobile version