Vistaar NEWS

Patna Crime: पटना में दिनदहाड़े डबल मर्डर, मां-बेटी की गोली मारकर हत्या, पिता गंभीर रूप से घायल

Patna Crime

पटना में दिनदहाड़े डबल मर्डर

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार, 9 जून की सुबह अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस हमले में एक रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी देवी और उनकी बेटी सिंघाली कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके पति धनंजय मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल धनंजय को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया है.

घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग

चश्मदीदों के मुताबिक, तीन हेलमेट पहने अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस और सिटी एसपी अखिलेश झा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने मौके से गोली के खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही पुलिस

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन हथियारबंद अपराधी दिखाई दिए हैं, जो हेलमेट पहने थे. पुलिस मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है. हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. SSP ने कहा कि घायल धनंजय मेहता के बयान और अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का मकसद स्पष्ट हो पाएगा. कुछ सूत्रों के अनुसार, इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या से लेकर से सोनम के सरेंडर तक… ये है पूरी टाइमलाइन

चार महीनों में 115 से अधिक हत्याएं

यह घटना पटना में बढ़ते अपराध के ग्राफ को दर्शाती है. हाल के महीनों में शहर में गोलीबारी और हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. यह घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रही हैं. खबरों के मुताबिक, पिछले चार महीनों में पटना जिले में 115 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं. इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन और पुलिस की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं, खासकर तब जब जिले में 7 IPS और 22 ASP-DSP रैंक के अधिकारी तैनात हैं.

Exit mobile version