Vistaar NEWS

Bihar Crime News: पटना में लगातार तीसरे दिन डबल मर्डर से सनसनी, सरेआम 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, मौके से बरामद हुए कई खोखे

Bihar Crime News

पटना में फिर डबल मर्डर से सनसनी

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार तीसरे दिन शहर में डबल मर्डर की वारदात ने हड़कंप मचा दिया है. ताजा घटना में बिक्रम थाना क्षेत्र के मझौली सिंघाड़ा मार्ग पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. मौके से पुलिस ने कई खोखे और एक अपाची बाइक बरामद की है. यह घटना 10 जून 2025 को सुबह करीब 7 बजे की है, जिसने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

आज यानी 10 जून की सुबह 7 बजे, पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र में मझौली सिंघाड़ा मार्ग पर, जो नेशनल हाइवे 31 के पास है. यहां दो अज्ञात युवक, जो एक अपाची बाइक पर सवार थे, उनको अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया. हमलावरों ने दोनों युवकों की कनपटी पर गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से 12 कारतूस के खोखे और एक अपाची बाइक बरामद की है.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही बिक्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू कर दी गई है. पटना सिटी के असिस्टेंट SP अतुलेश झा ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में स्थानीय विवाद की संभावना जताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जमा किए हैं. आसपास के लोगों से भी पूछताछ जारी है.

लगातार तीसरे दिन डबल मर्डर

9 जून 2025: पटना के अरफाबाद कॉलोनी में अलमगंज थाना क्षेत्र के तहत तीन अज्ञात हमलावरों ने एक परिवार पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक रिटायर्ड नर्स और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हुआ.

8 जून 2025: समस्तीपुर में 18 वर्षीय आयुष यादव की गलत पहचान के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्या एक जमीन विवाद से जुड़ी थी.

10 जून 2025: बिक्रम में ताजा डबल मर्डर की घटना ने शहर में दहशत फैला दी है. विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इसे कानून-व्यवस्था की विफलता करार देते हुए सरकार की आलोचना की.

‘सरकार का मुंह काला और सड़कें खून से लाल’-तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें साझा करते हुए कहा- ‘बिहार में हर दिन लाशों का ढेर लग रहा है! BJP और नीतीश कुमार सो रहे हैं!’ तेजस्वी यादव ने 9 जून को मां-बेटी की हत्या का वीडियो साझा किया है. जिसमें बेखौफ अपराधी हत्या के बाद लगातार हवा में फायरिंग करते दिख रहे हैं.

तेजस्वी ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ’20 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाक के नीचे राजधानी पटना में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर माँ-बेटी और पिता को गोली मारी जिसमें माँ-बेटी की दुःखद मौत हो गई और पिता गंभीर अवस्था में है. इसलिए ही मैं कहता हूं कि इस 20 बरसों की सरकार का मुंह काला और सड़कें खून से लाल है. प्रतिदिन बिहार में अपराधी खून की होली खेल रहे है.’

यह भी पढ़ें: सच हो गई ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी! न तो सोनम का किडनैप हुआ और न ही मौत

बिहार में बढ़ता अपराध

4 अप्रैल 2025 को भागलपुर के नवगछिया के भवानीपुर गांव में जमीन विवाद में दो युवकों की गोली मारकर हत्या.

22 मार्च 2025 को पटना के आगमकुआं थाना क्षेत्र में अस्पताल निदेशक सुरभि राज की उनके चैंबर में गोली मारकर हत्या.

10 मार्च 2025 को पटना के बुद्धा कॉलोनी में एक ठेकेदार को स्काउट एंड गाइड कार्यालय परिसर में गोली मारी गई.

22 मार्च 2025 को सहरसा के बागरोली गांव में सरकारी शिक्षक रविंद्र पासवान की गोली मारकर हत्या.

Exit mobile version