Bihar SIR Draft Voter List: बिहार में SIR(विशेष गहन पुनरीक्षण) पूरा हो होने के बाद वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी हो चुका है. चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट के साथ ही बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग को दे दी है. ऐसे में अब हर व्यक्ति के मन में ये सवाल है कि कहीं मेरा नाम वोटर लिस्ट से तो नहीं कट गया, या फिर नए किन लोगों का नाम लिस्ट में जुड़ा है. अगर आप भी इस तरह की जानकारी जानना चाहते हैं, तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए इसे जान सकते हैं.
ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम जानने के आसान स्टेप्स
अगर आप भी अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ECI (Election commission of India) की वेबसाइट पर जाना होगा. या फिर आप इस लिंक (https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04) पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकेत हैं. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ आसान स्टेप्स लेने होंगे, जो नीचे दिए गए हैं.
- मेन्यू बार में अपना राज्य, जिला और विधानसभा चुनें
- लैंग्वेज सिलेक्ट के बाद रोल टाइप में जाकर ड्राफ्ट रोल 2025 चुनें
- कई सारी लिस्ट दिखाई देंगी
- बूथ के हिसाब से लिस्ट पर क्लिक करें
- कैप्चा दर्ज करके लाउनलोड सिलेक्ट PDF पर क्लिक करें
- लिस्ट डाउलोड होने के बाद अपना नाम चेक कर सकते हैं
नाम नहीं होने पर फॉर्म 6 भरकर जमा करना होगा
अगर आपका नाम वोटर ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है, तो आपको फॉर्म 6 भरकर जमा करना होगा. यह फॉर्म आप ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in यहां से डाउनलोड कर सकते हैं या ऑफलाइन अपनी विधानसभा क्षेत्र के Electoral Registration Officer के पास से लेकर वहीं सबमिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Indore: ऑनलाइन गेम में 2800 रुपये हारने पर 7वीं के छात्र ने किया सुसाइड, गेमिंग ID से मां का डेबिट कार्ड लिंक किया था
