India-Pakistan Tension: सोशल मीडिया पर आज पाकिस्तान के एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान के रावलपिंड़ी शहर का है. भारत ने कल पाकिस्तान के कई शहरों को निशाना बनाया और कई जगहों पर ड्रोन से हमला बोल दिया. इस हमले में रावलपिंडी के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम को भी नुकसान हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में युवक पाकिस्तानी पुलिस के झूठ के बार में बात करता है.
ड्रोन नहीं आसमानी बिजली
वीडियो में एक पाकिस्तानी आदमी रावलपिंडी स्टेडियम के बाहर से जा रहा है. युवक ने कहा कि पाकिस्तान पुलिस भारत के ड्रोन हमले को आसमानी बिजली बता रही है. उसने कहा कि हमले के बाद वह रावलपिंडी स्टेडियम जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया. जब उसने रोकने का कारण पूछा, तो पुलिस ने कहा कि आसमानी बिजली गिरी है.
युवक ने गुस्से में पाकिस्तान पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें शर्म भी नहीं आती, जो भारत के हमले को आसमानी बिजली बता रहे हैं, और वह अपनी पुलिस को नालायक व जाहिल करार देता है. उसने आगे बताया कि इस हमले से रावलपिंडी में लोग डर के माहौल में हैं.
यह भी पढ़ें: लाहौर में भारत ने तबाह किया पाक का एयर डिफेंस सिस्टम, इंडियन आर्मी के ड्रोन ने पाकिस्तान में मचाई तबाही
