Vistaar NEWS

UP News: लखनऊ में नशे में धुत SI मटके की दुकान पर बैठा, वीडियो वायरल; DCP ट्रैफिक बोले- जांच के बाद कार्रवाई करेंगे

Video of drunk traffic SI in Lucknow goes viral

लखनऊ में नशे में धुत SI ट्रैफिक का वीडियो वायरल

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नशे में धुत ट्रैफिक SI का वीडियो सामने आया है. वीडियो में SI सड़क किनारे मटके की दुकान पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. ट्रैफिक SI नशे में इतना धुत है कि वो उठ भी नहीं पा रहा था. लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं उठा. लोगों ने बताया कि नशे ट्रैफिक SI ने जमकर हंगामा किया, इसके बाद सभी लोग दुकान छोड़कर भाग गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ट्रैफिक SI को ले गए.

DCP ट्रैफिक बोले- मेडिकल रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेंगे

पूरा मामला गोमती नगर इलाके का है. यहां हुसड़िया चौराहे पर सड़क के किनारे एक ट्रैफिक SI मटके की दुकान में कथित रूप से नशे में धुत होकर बैठा हुआ था. वो इस कदर नशा किए था कि खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. जब SI से जाने के लिए कहा गया तो वो गाली गलौज करने लगा. इसके बाद SI ट्रैफिक के डर से वहां मौजूद लोग मौके से भाग गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम SI को अपने साथ ले गई. पूरे मामले DCP ट्रैफिक का कहना है कि आरोपी SI को मेडिकल के लिए भेजा गया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की छवि हुई धूमिल

ट्रैफिक SI के इस तरह नशे में धुत मिलने पर पुलिस की छवि एक बार फिर धूमिल हुई है. SI की इस हरकत के कारण लोगों में काफी गुस्सा है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग SI की काफी आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस विभाग में जब तक ऐसे पुलिसकर्मी हैं तब तक छवि ऐसे ही खराब होती रहेगी.

ये भी पढ़ें: MP News: पिता-बेटे ने मिलकर अदालत के खाते में सेंध लगाई, मोबाइल नंबर के जरिए निकाल लिए 64 लाख

Exit mobile version