Vistaar NEWS

‘गोली लगने से नहीं हुई दुलारचंद यादव की मौत’, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

New revelation in the post-mortem report of Dularchand murder case.

दुलारचंद हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा.

Dularchand Yadav murder case: मोकामा में चर्चित दुलारचंद यादव मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नया खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दुलारचंद की मौत गोली लगने से नहीं हुई थी. पोस्टमार्टम को लेकर डॉक्टर्स का भी आधिकारिक बयान सामने आया है. डॉक्टर्स के मुताबिक गोली दुलारचंद यादव के पैर में लगी थी, लेकिन ये जानलेवा नहीं है. हालांकि शरीर पर अन्य चोटों के निशान भी मिले हैं.

आर-पार चली गई गोली

जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टर्स की टीम ने किया है. इंडिया टुडे ने पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड के एक सदस्य से बातचीत की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गोली दुलारचंद के पैर के आर-पार निकल गई थी. जिससे मौत का खतरा नहीं है. दुलारचंद के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, लेकिन ये गोली के नहीं छीलने के हैं.

मौत के कारणों का पता नहीं चल सका

दुलारचंद की डेड बॉडी पर कई जगह जख्मों के निशान मिले हैं. जिसके आधार पर एक्स-रे भी कवराया गया है. डॉक्टर्स की टीम ने एक्स-रे की फिल्म देखी है लेकिन अभी तक एक्स-रे रिपोर्ट की लिखित रिपोर्ट नहीं आई है. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि आखिर दुलारचंद की मौत कैसे हुई है.

चुनावी प्रचार के दौरान दुलारचंद की हत्या

बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच रही है. इस बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जन सुराज पार्ट के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने अनंत सिंह के समर्थकों पर हत्या पर आरोप लगाया है. वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा होने से मोकामा हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है.

‘सूरजभान ने साजिश करके करवाया हमला’

वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर अनंत सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. अनंत सिहं ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अनंत सिंह ने आरेजडी के बाहुबली नेता सूरजभान सिंह पर दुलारचंद की हत्या का आरोप लगाया है. अनंत सिंह का कहना है कि उनके काफिलों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है.

ये भी पढे़ं: ‘हमारे CM मांझी, आदिवासी सभी समाज से हैं…’, बिहार में यादवों के लिए चुनाव प्रचार करने के सवाल पर सीएम मोहन यादव का जवाब

Exit mobile version