Vistaar NEWS

Earthquake: नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर भारत में भी दिखा असर; रिक्‍टर स्‍केल पर तीव्रता 5 मापी गई

Viral social media videos show earthquake-like tremors felt in Kolkata

बंगाल में भूकंप के झटके

Earthquake In Nepal: नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसका असर उत्तर भारत में भी दिखाई दिया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई. हालांकि अभी तक भूकंप से जान-माल के किसी भी तरह के किसी नुकसान की सूचना नहीं है.

भूकंप की गहराई 20 किलोमीटर थी

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नेपाल में शुक्रवार देर शाम 7:52 बजे धरती डोली थी. भूकंप की गहराई 20 किलोमीटर थी और इसका असर नेपाल के आसपास के क्षेत्रों में भी देखा गया. भूकंप का केंद्र पिथोरागढ़ जिले में होने के कारण, इसके झटके उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस हुए. भूकंप के झटकों से किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है. हालांकि म्यांमार में हाल ही में आए भूकंप से हुई तबाही के कारण नेपाल के लोगों में भी दहशत देखी गई.

म्यांमार में मचाई थी तबाही

शुक्रवार, 28 मार्च को म्यांमार में आए भूकंप ने देश में तबाही मचा दी है. म्यांमार में आए इस भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए. भूकंप से हुई मौतों को लेकर म्यांमार की सैन्य सरकार ने 1,002 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जबकि 2400 लोग घायल बताए गए हैं. वहीं भूकंप का असर थाईलैंड में भी देखने को मिला. यहां 10 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा हो सकता है. यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने यह अनुमान लगाया है.

Exit mobile version