ED action on Al Falah University: दिल्ली बम धमाके में आतंकियों से तार जुड़े होने के बाद से ही अल फलाह यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई लगातार जारी है. हरियाणा के फरीदाबाद में स्थिति अल फलाह यूनिवर्सिटी पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने यूनिवर्सिटी की 140 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. इसके अलावा अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी और ट्रस्ट के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई है.
PMLA के तहत की गई कार्रवाई
अल फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी की ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग कानून(PMLA) के तहत की गई है. कार्रवाई के तहत 54 एकड़ जमीन, यूनिवर्सिटी की इमारतें, हॉस्टल समेत अन्य जगहों को सीज किया गया है. आरोप है कि यूनिवर्सिटी बनाने में अवैध तरीके से कमाए गए धन का इस्तेमाल किया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग 415 करोड़ का काला धन यूनिवर्सिटी में लगा है. इसमें अभी 140 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है.
नवंबर में हुई थी जावेद अहमद सिद्दीकी की गिरफ्तारी
ईडी ने साल 2025 के नवंबर में अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था. ईडी का आरोप है कि ट्रस्ट के संस्थानों ने छात्रों के साथ धोखाधड़ी की थी. यूनिवर्सिटी पर छात्रों और अभिभावकों को गुमराह करने का भी आरोप है. आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिशन लेने वाले छात्रों को यूजीसी और एनएएसी मान्यता प्राप्त का दावा किया था. जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है.
दिल्ली बम धमाकों से जुड़े हैं तार
दिल्ली धमाके के बाद से ही अल फलाह यूनिवर्सिटी चर्चा में है. अल फलाह यूनिवर्सिटी के कई लोगों के दिल्ली धमाके से तार जुड़े हैं. इनमें डॉ. उमर उन नबी, डॉ. शाहिद, डॉ. निसार-उल-हसन और डॉ. मुजम्मिल का नाम भी शामिल है. दिल्ली में लाल किला धमाके में 13 लोगों की जान गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
ये भी पढे़ं: ‘मुंबई आकर उद्धव और राज ठाकरे से मिलूंगा’, BMC चुनाव में बंपर जीत के बाद निशिकांत दुबे की खुली चुनौती
