Vistaar NEWS

अल फलाह यूनिवर्सिटी की संपत्ति जब्त करने की तैयारी, ED कर सकती है अटैच, दिल्ली धमाकों से जुड़े हैं तार

Al Falah University (File Photo)

अल फलाह यूनिवर्सिटी(File Photo)

ED action against Al Falah University: हरियाणा के फरीदाबाद में स्थिति अल फलाह यूनिवर्सिटी की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) यूनिवर्सिटी की संपत्ति को अटैच कर सकती है. बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में अवैध तरीके से कमाई करके पैसा लगाया गया है. जिसको देखते हुए ईडी अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

415 करोड़ की अवैध संपत्ति

सूत्रों की मानें तो यूनिवर्सिटी बनाने में अवैध तरीके से कमाए गए धन का इस्तेमाल किया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग 415 करोड़ का काला धन यूनिवर्सिटी में लगा है. इसमें से कुछ अवैध कमाई फरीदाबाद के धौज इलाके में बनी यूनिवर्सिटी की इमारतों के निर्माण में लगा है. अभी अवैध संपत्ति की पहचान और मूल्यांकन किया जा रहा है. जल्द ही ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत यूनिवर्सिटी की अवैध संपत्ति को अटैच कर सकती है.

सरकारी रिसीवर संभालेगा यूनिवर्सिटी

जानकारी के मुताबिक ईडी की कार्रवाई के दौरान छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा ना हो इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. जिससे कि छात्रों के करियर में कोई असर ना पड़े. बताया जा रहा है कि कार्रवाई का आदेश होते ही सरकार की तरफ से नियुक्त रिसीवर यूनिवर्सिटी प्रशासन को संभालेगा. इसके अलावा यूनिवर्सिटी पर छात्रों और अभिभावकों को गुमराह करने का भी आरोप है. आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिशन लेने वाले छात्रों को यूजीसी और एनएएसी मान्यता प्राप्त का दावा किया था. जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है.

दिल्ली बम धमाकों से जुड़े हैं तार

दिल्ली धमाके के बाद से ही अल फलाह यूनिवर्सिटी चर्चा में है. अल फलाह यूनिवर्सिटी के कई लोगों के दिल्ली धमाके से तार जुड़े हैं. इनमें डॉ. उमर उन नबी, डॉ. शाहिद, डॉ. निसार-उल-हसन और डॉ. मुजम्मिल का नाम भी शामिल है. दिल्ली में लाल किला धमाके में 13 लोगों की जान गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें: Instagram के 1.75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक! अपने एकाउंट को सुरक्षित करने के लिए तुरंत करें ये काम

Exit mobile version