Vistaar NEWS

एकनाथ शिंदे के पायलट ने प्लेन उड़ाने से किया इनकार, कहा- ड्यूटी टाइम खत्म हो गया; 45 मिनट तक फंसे रहे महाराष्ट्र के डिप्टी CM

After 45 minutes, after the pilot agreed, Eknath Shinde boarded the plane.

45 मिनट बाद पायलट के राजी होने पर एकनाथ शिंदे प्लेन में बैठे.

Eknath Shinde’s Jet: महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के चार्टेड प्लेन को पायलट ने उड़ाने से इनकार कर दिया. जिसके कारण जलगांव एयरपोर्ट पर शिंदे 45 मिनट तक फंसे रहे. पायलट ने कहा कि मेरा ड्यूटी का वक्त खत्म हो गया है. ऐसे में वह उड़ान नहीं भर सकता. पायलट की बात सुनकर मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी हैरत में पड़ गए. इसके बाद एयरलाइन ने पायलट से बात की और एकनाथ शिंदे ने खुद जाकर पायलट को मनाया. हालांकि काफी मान-मनौव्वल के बाद पायलट मान गया और उड़ान भरने के लिए तैयार हुआ.

पायलट बोला- 12 घंटे से उड़ान भर रहा हूं

महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे शुक्रवार को जलगांव के मुक्ताईनगर के दौरे पर थे. वे मुक्ताईनगर में संत मुक्ताई की पालकी यात्रा में शामिल होने गए थे. इसके बाद जब मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो पायलट ने उनका चार्टेड प्लेन उड़ाने से मना कर दिया. इस दौरान पायलट ने बताया कि वह 12 घंटे से उड़ान भर रहा है. इसके साथ ही उसने स्वास्थ्य कारणों का भी हवाला दिया. हालांकि एयरलाइन के काफी देर तक समझाने के बाद वह माना और 45 मिनट बाद उड़ान भरने के लिए राजी हुआ.

पायलट एक दिन में 9 घंटे तक ड्यूटी करता है

सामान्य तौर पर कोई भी पायलट एक दिन में 8-9 घंटे से ज्यादा फ्लाइंग नहीं कर सकता है. हालांकि ड्यूटी टाइम 8 से 13 घंटे भी हो सकता है लेकिन ये कई अन्य चीजों पर निर्भर करता है. इसमें डे-नाइट ड्यूटी, फ्लाइट की संख्या, उड़ान की लंबाई समेत कई अन्य बातें शामिल होती हैं. ड्यूटी के बाद पायलट को 12-14 घंटे का रेस्ट भी दिया जाता है.

सरकार या DGCA के विशेष निर्देश पर और किसी VVIP मूवमेंट के चलते इस नियम में बदलाव किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीच सड़क पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, केदारनाथ जा रहा था; एक वाहन क्षतिग्रस्त

Exit mobile version