Vistaar NEWS

क्या ट्रंप के लिए ‘खलनायक’ बन गए हैं मस्क? लॉन्च की अपनी ‘अमेरिका पार्टी’

Elon Musk, Donald Trump

मस्क और ट्रंप में तकरार!

Elon Musk America Party: दुनिया के सबसे बड़े अरबपति और टेक गुरु एलन मस्क ने अमेरिका में अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बना ली है, जिसका नाम है ‘अमेरिका पार्टी’ (America Party). अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक ऐसा क्या हुआ? दरअसल, इसकी सबसे बड़ी वजह है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी तीखी तकरार.

ट्रंप से क्यों भिड़े मस्क?

कुछ समय पहले तक, एलन मस्क को ट्रंप का बहुत बड़ा समर्थक माना जाता था. उन्होंने 2024 के चुनावों में ट्रंप को सबसे ज़्यादा पैसा भी दिया था. लेकिन अब सब कुछ बदल गया है. इनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है और इसका सबसे बड़ा कारण है ट्रंप का नया प्लान जिसे उन्होंने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ नाम दिया है.

यह बिल दरअसल अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी खर्च का एक प्लान है. लेकिन एलन मस्क का साफ कहना है कि यह प्लान अमेरिका को भारी कर्ज के दलदल में धकेल देगा. मस्क के मुताबिक, यह बिल अगले 10 सालों में अमेरिका के सरकारी घाटे में 3.4 ट्रिलियन डॉलर (यानी लगभग 280 लाख करोड़ रुपये) और जोड़ देगा, जिससे देश और भी कर्ज़दार हो जाएगा.

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रंप की नीतियों पर सीधा हमला बोलते हुए लिखा, “जब हमारे देश को फिजूलखर्ची और भ्रष्टाचार से दिवालिया करने की बात आती है, तो हम दो-पार्टी प्रणाली में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं.” उन्होंने साफ कहा, “आज, अमेरिका पार्टी आपको आपकी स्वतंत्रता वापस देने के लिए बनाई गई है.” उनका इशारा साफ था कि अमेरिका की दोनों प्रमुख पार्टियां, चाहे वह रिपब्लिकन हो या डेमोक्रेट, देश को कर्ज की ओर धकेल रही हैं.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का ‘शिव-शक्ति’ दांव, क्या इटावा का केदारेश्वर मंदिर बदलेगा यूपी की सियासी हवा?

जनता भी चाहती है बदलाव!

मस्क ने 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर एक ऑनलाइन पोल भी करवाया था. इसमें उन्होंने लोगों से पूछा था कि क्या वे अमेरिका की उस ‘दो-पार्टी प्रणाली’ से आज़ादी चाहते हैं, जिसने दो सदियों से देश की राजनीति पर राज किया है. 12 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस पोल में हिस्सा लिया और हैरान करने वाली बात यह थी कि दो-तिहाई से ज़्यादा लोग एक नई पार्टी के पक्ष में थे. इस नतीजे ने मस्क को अपनी पार्टी बनाने का हौसला दिया और उन्होंने तुरंत घोषणा की, “आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और आपको वह मिलेगी.”

ट्रंप ने मस्क को दी धमकी

एलन मस्क की नई पार्टी का लक्ष्य है कि वह 2026 के मध्यावधि चुनावों में कुछ खास सीनेट सीटों और हाउस जिलों पर ध्यान केंद्रित करेगी. मस्क चाहते हैं कि उनकी पार्टी इतनी मजबूत हो जाए कि वह महत्वपूर्ण कानूनों पर ‘निर्णायक वोट’ बन सके.

हालांकि, कुछ लोगों को डर है कि मस्क की यह नई पार्टी चुनावों में वोटों को बांट सकती है, जिससे परिणाम अप्रत्याशित हो सकते हैं. कुछ विश्लेषकों को 1992 के राष्ट्रपति चुनाव की याद आ रही है, जब रॉस पेरोट नाम के एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने वोटों को बांटा था. ट्रंप से मस्क की दुश्मनी इस हद तक बढ़ गई है कि ट्रंप ने मस्क को देश से निकालने और उनकी कंपनियों को सरकारी फंड बंद करने की धमकी भी दी है.

अब देखना यह होगा कि एलन मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ अमेरिकी राजनीति में क्या वाकई कोई बड़ा बदलाव ला पाएगी, या यह सिर्फ ट्रंप के साथ उनकी निजी तकरार का नतीजा भर रहेगी. लेकिन एक बात तो तय है, मस्क ने अपनी एंट्री से अमेरिकी राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है!

Exit mobile version