Starlink In India: एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में एंट्री होने जा रही है. समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. भारत सरकार ने एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक को भारत में सैटेकॉम (Satellite Communication) सेवाएं देने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है. स्टारलिंक भारत में तीसरी कंपनी होगी, जिसे सैटकॉम का लाइसेंस मिला है. हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
शुरू में अनलिमिटेड डाटा कर सकती है ऑफर
जानकारी के मुताबिक शुरुआत में कंपनी अपनी सर्विस को कई फेज में लॉन्च करेगी. शुरुआती फेज में स्टारलिंक 30 से 50 हजार कस्टमर्स को ही सर्विस ऑफर करेगी. शुरुआत में कंपनी पश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में सस्ती सर्विस दे सकती है. भारत में स्टार लिंक 10 डॉलर यानी कि लगभग 850 रुपये मंथली का प्लान लॉन्च कर सकती है. जबकि अमेरिका बाजार में कंपनी के प्लान 80 डॉलर( लगभग 6862 रुपये) से शुरू होते हैं. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स जोड़ने के लिए कंपनी शुरू में अनलिमिटेड डेटा दे सकती है.
15-20 दिन में शुरू होगा ट्रायल
दूरसंचार विभाग के सूत्रों के मुताबिक स्टारलिंक को लाइसेंस जारी कर दिया गया है. आवेदन करने के 15-20 दिनों के अंदर ही ट्रायल शुरू हो जाएगा. कहा जा रहा है कि स्टारलिंक के भारत आने से भारत के ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिल सकती है.
साल 2022 से ही स्टारलिंक भारत में एंट्री करना चाह रही थी. इसके लिए उसने आवेदन भी किए थे. लेकिन अब जाकर कंपनी को भारत में लाइसेंस मिल सका है.
ये भी पढ़ें: ICICI बैंक की महिला अधिकारी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, ग्राहकों के एकाउंट से पैसे निकालकर शेयर बाजार में डुबोए
