Uttarakhand Helicopter Emergency Landing: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बीच सड़क पर ही हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. इस दौरान सड़क पर खड़ी एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि हेलिकॉप्टर सवार लोग बाल-बाल बच गए. हालांकि पायलट को हल्की चोटें आई हैं. हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर केदारनाथ जा रहा था तभी तकनीकी खराबी के कारण बीच हाई-वे पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. DGCA ने भी हादसे की जानकारी दी है.
हाई-वे पर ट्रैफिक जाम हुआ
हादसा रुद्रप्रयाग के बडासू इलाके में हुआ है. हेलिकॉप्टर सवार श्रद्धालु दर्शन के लिए केदारनाथ जा रहे थे, तभी तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी. वहीं हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के कारण हाई-वे पर ट्रैफिक जाम हो गया. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर को हटाए जाने के बाद ही हाई-वे पर आवाजाही शुरू होगी.
#WATCH | Uttarakhand | A private helicopter en route to Kedarnath Dham made an emergency landing in Guptkashi of Rudraprayag district due to a technical fault. All the people on board the helicopter are safe: Uttarakhand ADG Law and Order Dr V Murugeshan
— ANI (@ANI) June 7, 2025
CEO of UCADA has… pic.twitter.com/Zj1SLluZ7N
दुकान की टीन शेड उड़ी, लोगों ने भागकर जान बचाई
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का पीछे का हिस्सा गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि हाई-वे किनारे बनी दुकान के टीन शेड उड़ गए. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं हादसे में घायल पायलट को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एक महीने में तीसरी घटना
उत्तराखंड में मई से जून के बीच हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की ये तीसरी घटना है. इसके पहले मई में भी 2 हादसे हो चुके हैं. केदारनाथ में 17 मई को एयर एंबुलेंस हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि इसमें पायलट सवार तीनों लोगों की बाल-बाल जान बची थी. वहीं 8 मई को उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: CoronaVirus: देश में कोरोना के 5755 एक्टिव केस, अब तक 59 मौतें; महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 डेथ
