Vistaar NEWS

UP News: कानपुर में गूगल मैप के लिए गए कर्मचारियों की जमकर पिटाई, गांव वालों ने समझ लिया ‘चोर’

File Photo

File Photo

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गूगल मैप के लिए जियो टैगिंग करना कर्मचारियों को महंगा पड़ गया. कंपनी के कर्मचारी गूगल मैप के लिए गांव में फोटो खींच रहे थे. गांव में अचानक नए लोगों को फोटो खींचता देख ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया और कर्मचारियों की जमकर पिटाई की. जब गांव वालों से पूछा गया कि मारपीट क्यों कर रहे हो तो उनका जवाब सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया. गांव वालों ने बताया कि ये कर्मचारी नहीं चोर लग रहे हैं.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया

पूरा मामला कानपुर के साढ़ इलाके का है. यहां बिरहर महोलिया गांव में गूगल मैप के लिए कर्मचारी गाड़ी और कैमरा लेकर पहुंचे थे. इस दौरान कर्मचारी गूगल मैप के लिए गांव में जगह-जगह जाकर फोटो खींचने लगे तभी गांव वाले कर्मचारियों पर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस वालों ने ग्रामीणों को पूरी बात समझाई और बताया कि ये चोरी करने नहीं बल्कि गूगल मैप के लिए जियो टैगिंग कर रहे हैं. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.

ग्रामीण बोले- इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं

बिरहर महोलिया गांव में रहने वाले लोगों ने घटना के बाद बताया कि उन्होंने गूगल मैप के लिए जियो टैगिंग करने आए कर्मचारियों को चोर समझ लिया था. इसलिए उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. अक्सर संदिग्ध लोग गांव में दिखाए देते हैं. इसके कारण लगा कि ये लोग भी गांव से चोरी करने आए हैं.

ये भी पढ़ें: फर्जी SC प्रमाणपत्र से चार युवकों ने ली यूपी पुलिस की नौकरी, एमपी के रहने वाले हैं चारों, ऐसे खुली पोल

Exit mobile version