Ludhiana terrorist encounter: पंजाब के लुधियाना में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिसमें एक आतंकी की हालत गंभीर है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों के तार पाकिस्तान के टेरर मॉड्यूल से जुड़े हैं.
टेरर ग्रुप खालसा से जुड़े हैं तार
मुठभेड़ लुधियाना में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास हुई. लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को आतंकियों का इनपुट मिला था. जब पुलिस ने घेरने की कोशिश की तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों को पुलिस की गोली लग गई. पकड़े गए आतंकियों के तार पाकिस्तान के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं. आतंकी टेरर ग्रुप खालसे से जुड़े हुए हैं.
एक दिन पहले पकड़े गए थे आतंकी
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले हरियाणा और बिहार से आतंकी हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़े गए थे. फिर पुलिस ने पता किया तो आतंकियों के लुधियाना में छिपे होने की खबर मिली. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों को लुधियाना में घेर लिया.
पाकिस्तान ISI के सपोर्ट पर चल रहा था आतंकी मॉड्यूल
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आतंकियों के तार जिन आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं, वो पाकिस्तान के ISI के सपोर्ट से चल रहा था. बाबार खालसा इंटरनेशनल एक आतंकी समूह है, जो साल 1978 में बना था.
