Naxal Encounter: ओडिशा के कंधमाल जिले के बेलघर थाना क्षेत्र के गुम्मा के जंगलों में SOG जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए.
मारे नक्सलियों की पहचान ACM बारी उर्फ़ राकेश रायगड़ा AC निवासी सुकमा, और अमृत प्लाटून मेम्बर सप्लाई दलम निवासी बीजापुर के रूप में हुई है. सर्चिंग में एक रिवाल्वर, एक 303 रायफल, वॉकीटॉकी व अन्य सामान बरामद हुए हैं.
खबर में अपडेट जारी है…
