Vistaar NEWS

‘मुझे इंडिया के सबसे गंदे रीजन में पोस्टिंग दे दी… ‘, जहानाबाद में नियुक्ति पर भड़की टीचर देने लगी बिहार को गालियां, Video Viral

Viral Teacher

शिक्षिका ने वीडियो बनाकर बिहार को भद्दी-भद्दी गालियां दी है

Bihar: टीचर सरकारी स्कूल के हों या फिर प्राइवेट स्कूल के शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होते हैं. माता पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं. यहीं कारण है कि समाज में टीचर्स को सबसे ज्यादा सम्मानित किया जाता है. वहीं बिहार के जहानाबाद की एक शिक्षिका की बातें सुन पूरा शिक्षक समाज शर्मसार हो गया है. शिक्षिका ने वीडियो बनाकर बिहार को भद्दी-भद्दी गालियां दी है.

सोशल मीडिया पर बिहार को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाली इस शिक्षक का नाम दीपाली है. बिहार में अपनी पोस्टिंग को लेकर भड़ास निकाल रही है शिक्षकों की गरिमा के खिलाफ है बल्कि बिहार वासियों का अपमान भी है. बिहार के जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय की महिला शिक्षिका ने जिस तरीके से बिहार वासियों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रही हैं.

महिला टीचर का गाली देते हुए वीडियो अब सामने आया है. जिसमें वह कह रही हैं कि हमारी पोस्टिंग जहानाबाद जैसे जिले में क्यों कर दी गई? हमारी पोस्टिंग लद्दाख कर देते, गोवा कर देते, ओडिशा, बंगाल या किसी दूसरी जगह कर देते, यहां क्यों कर दी? ‘मुझे इंडिया के सबसे गंदे रीजन में पोस्टिंग दे दी. बिहार की ग्राउंड रियलिटी बहुत खराब है. बहुत गंदे लोग हैं. हम अगर देश के नक्शे से बिहार को निकाल देंगे, इंडिया डेवलपिंग कंट्री बन जाएगा.’ टीचर ने केंद्रीय विद्यालय संस्थान को भी गाली दी है.

वायरल टीचर का नाम दीपाली (24) बताया जा रहा है. वो जहानाबाद के एनवां स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी बच्चों को पढ़ाती हैं. दीपाली पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली हैं.

इंस्टा पर शेयर की गालियों वाला वीडियो

दीपाली ने अपने इंस्टा अकाउंट से 2 वीडियो शेयर किए हैं. इसमें वो बिहार को गालियां दे रही हैं. इन वीडियो में महिला टीचर ने जमकर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. वीडियो वायरल होने पर लोगों में गुस्सा है. मामला तूल पकड़ने पर मीडिया ने टीचर से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इसे अपना निजी मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

वीडियो में दीपाली​ ने कहा- ‘​​​​​​केंद्रीय विद्यालय के भारत में कितने रीजन हैं. वो मुझे किसी भी रीजन में पोस्टिंग दे सकते थे. वो मुझे बंगाल में भी पोस्टिंग दे सकते थे. मेरे एक दोस्त को बेंगलुरु, किसी को दार्जिलिंग, किसी को नॉर्थ-इस्ट में दिया. लेकिन मेरे से क्या दुश्मनी थी कि मुझे यहां पोस्टिंग दे दी.’ ‘हमारी पोस्टिंग जहानाबाद जैसे जिले में क्यों कर दी गई? हमारी पोस्टिंग लद्दाख कर देते, गोवा कर देते, ओडिशा, बंगाल या अन्य दूसरे जगह कर देते यहां क्यों कर दी.’

दीपाली ने आगे कहा- ‘मैं अपनी फर्स्ट पोस्टिंग जिंदगी भर याद रखूंगी. लद्दाख में कोई जाना नहीं चाहता, लेकिन मैं रेडी हूं. मुझे बिहार में पोस्टिंग दे दी गई है, ये बहुत ही बेकार है. बिहार के लोगों में सिविक सेंस नहीं है. मैं मजाक नहीं कर रही, जो भी लोग बिहार से दिल्ली जा रहे हैं, वो हमारे लिए परेशानी खड़ी कर दे रहे हैं. अगर बिहार देश से हट जाए तो इंडिया डेवलपिंग कंट्री बन जाएगा. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है.

क्या बोले KV के टीचर

मीडिया ने इस वायरल वीडियो को लेकर केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल शिवचंद्र राम से बात की. उन्होंने कहा- ‘शिक्षिका इसे निजी मामला बता रही हैं, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.’

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अमेरिकी फंडिंग बंद होते ही फिर तख्तापलट के संकेत, सैन्य प्रमुख वकार-उज़-ज़मान ने कहा- चेतावनी देता

वीडियो की जांच

इधर, शिक्षिका का वीडियो वायरल होने पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों और शहरवासी गुस्से में हैं. स्थानीय निवासी और रेड क्रॉस के सचिव राज किशोर शर्मा ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि किसी भी कीमत में बिहार की अस्मिता से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. वहीं, जिले की डीएम और केंद्रीय विद्यालय की पदेन चेयरमैन अलंकृता पांडेय ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराने और मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

Exit mobile version