Vistaar NEWS

प्यार में मिला धोखा तो कर दिया जिंदा प्रेमिका का पिंडदान, हरिद्वार से लौटे युवक की दिल दहलाने वाली कहानी!

Atul Verma Love Story

प्रतीकात्मक तस्वीर

Atul Verma Love Story: प्यार में धोखा खाने की कहानियां तो आपने सुनी होंगी, लेकिन इटावा के अतुल वर्मा की कहानी सुनकर आप दंग रह जाएंगे. इस युवक ने अपनी प्रेमिका से रिश्ता तोड़ने के लिए ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान है. अतुल ने न सिर्फ अपनी प्रेमिका का रिश्ता खत्म किया, बल्कि हरिद्वार जाकर गंगा नदी में उसका पिंडदान कर डाला, वो भी तब, जब प्रेमिका जिंदा है.

क्या है पूरा मामला?

इटावा के सिविल लाइंस इलाके में रहने वाला अतुल वर्मा बीएससी का छात्र है. वह पिछले 8 साल से एक लड़की से प्यार करता था. दोनों का रिश्ता स्कूल के दिनों से शुरू हुआ था. लेकिन बात शादी तक पहुंची तो मुश्किलें खड़ी हो गईं. न तो अतुल अभी शादी के लिए तैयार था, न ही उसकी मां इस रिश्ते के लिए राजी थी, क्योंकि प्रेमिका का समुदाय अलग था. अतुल अपनी मां को मनाने की कोशिश में जुटा था, लेकिन तभी उसे ऐसा झटका लगा कि उसका दिल टूट गया.

पिछले सोमवार को अतुल ने घर से एक दावत में जाने का बहाना बनाया, लेकिन पहुंचा अपनी प्रेमिका की बुआ के घर बलरई के गोपालपुर गांव. वहां उसने अपनी प्रेमिका को किसी और लड़के के साथ देख लिया. गुस्से में आगबबूला हुए अतुल ने उस नए लड़के के साथ मारपीट कर दी और गुस्से में अपना मोबाइल फोन तक तोड़ डाला. इसके बाद, वो सीधे ट्रेन पकड़कर हरिद्वार पहुंच गया.

हरिद्वार में पिंडदान का ड्रामा

हरिद्वार में अतुल ने गंगा नदी में स्नान किया और अपनी जिंदा प्रेमिका का पिंडदान कर डाला. उसका कहना था कि वो इस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म करना चाहता था और पिंडदान इसके लिए सबसे सही तरीका लगा. दूसरी तरफ, इटावा में अतुल का टूटा मोबाइल और चप्पल देखकर उसके परिवार वालों को लगा कि उसका अपहरण हो गया है या उसकी हत्या कर दी गई है. परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में पहले गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की, फिर प्रेमिका समेत पांच लोगों पर हत्या का केस ठोक दिया. इतना ही नहीं, मंगलवार को परिजनों और गांव वालों ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ हंगामा भी किया.

यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चित्रकूट में ली राम मंत्र की दीक्षा, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दक्षिणा में मांगा ‘PoK’

अतुल की वापसी, खुला राज

बुधवार सुबह जब अतुल घर लौटा, तो सबके होश उड़ गए. उसने पुलिस को अपनी पूरी कहानी सुनाई. अतुल ने बताया कि उसने सिर्फ अपनी प्रेमिका से रिश्ता खत्म करने के लिए ये कदम उठाया था. पुलिस क्षेत्राधिकारी राम गोपाल शर्मा ने बताया कि अतुल की गुमशुदगी के बाद मामला गंभीर हो गया था, लेकिन अब सच सामने आ चुका है. पुलिस अब उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है, जिन्होंने हंगामा किया और बेवजह हत्या का केस दर्ज कराया. अतुल की कहानी सुनकर एक बात तो साफ है कि प्यार में धोखा इंसान से कुछ भी करवा सकता है. कोई टूटे दिल को जोड़ने की कोशिश करता है, तो कोई अतुल की तरह रिश्ते का पिंडदान कर देता है.

Exit mobile version