Ex RBI Governor Raghuram Rajan Statement: रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ को लेकर कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव की वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हो गए थे. टैरिफ के पीछे रूस से तेल खरीदी का कोई मुद्दा ही नहीं था. रघुराम राजन ने कहा कि यहां पर पाकिस्तान ने अच्छा गेम खेला. इसी का परिणाम है कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ 50 प्रतिशत लगाया गया. वहीं, पाकिस्तान पर केवल 19 प्रतिशत ही टैरिफ लगाए.
रघुराम राजन ने यह बयान 4 दिसंबर को यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिख के यूबीएस सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स इन सोसाइटी में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान दिया. जिसमें कहा कि यह तनाव ट्रंप की व्यक्तिगत प्रतिक्रिया से बढ़ा था. इसमें रूस से तेल खरीदी का कोई लेना देना ही नहीं था. इसके लिए रघुराम राजन ने कई उदाहरण भी दिए. जिसमें उन्होंने बताया कि हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बान ने रूस से तेल खरीदा लेकिन ट्रंप ने कोई आपत्ति नहीं जताई.
पाकिस्तान ने दिखाई चालाकी
उन्होंने कहा कि ट्रंप ने युध्द विराम का श्रेय खुद लिया था, लेकिन भारत ने साफ कहा कि यह युध्दविराम पाकिस्तान से बातचीत के बाद हुआ. युध्दविराम के बाद पाक ने चालाकी दिखाते हुए ट्रंप को धन्यवाद किया. जबकि भारत का कहना था कि यह संघर्ष विराम भारत-पाक की बातचीत के बाद हुआ है. यह बयानबाजी ट्रंप को नागवार गुजरी, जिसकी वजह से ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को 50 प्रतिशत कर दिया. वहीं, पाक पर सिर्फ 19 प्रतिशत का टैरिफ लगाया.
ये भी पढ़ेंः अब कागजों पर नहीं होगी जनगणना, मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल से होगा डेटा कलेक्शन, समझिए पूरा प्रोसेस
पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी थी मदद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला कर 29 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा गया. भारत ने पीओके में स्थिति आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. जिसमें कई आतंकी भी मारे गए. जब यह विवाद बढ़ा तो पाकिस्तान ने अमेरिका से मध्यस्थता की मांग की. इसी घटनाक्रम को लेकर ट्रंप नाराज हो गए. ट्रंप का कहना था कि युध्दविराम हमने कराया.
