Vistaar NEWS

Delhi Blast: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, 8 लोगों की मौत, चांदनी चौक बाजार कल तक के लिए बंद

Explosion in a car near Red Fort Metro Station in Delhi.

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका.

Delhi Red Fort Explosion: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम बड़ा धमाका हुआ है. धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है. धमाका खड़ी हुई कार में हुआ है. घायलों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई. इससे पास खड़ी 8 और गाड़ियों में आग लग गई. इसके बाद इलाके में दशहत मच गई है. वहीं धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है. धमाका शाम 6 बजकर 55 मिनट पर हुआ. वहीं धमाके के बाद चांदनी चौक बाजार कल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

गेट नंबर एक के पास हुआ विस्फोट

जानकारी के मुताबिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट हुआ. जिसके बाद 3 से 4 वाहनों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. अभी नुकसान कितना हुआ है, इसका अभी तक अनुमान नहीं लग सका है. वहीं धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा कि धमाके में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों के दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं.

UP में भी अलर्ट जारी

दिल्ली में हाई अलर्ट के साथ ही यूपी में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी ने उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. लखनऊ से संवेदनशील इलाकों में गश्त और चेकिंग बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है.

दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोट एक खड़ी गाड़ी में हुआ. आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.  स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अब तक दमकल विभाग की सात गाड़ियां तैनात की गई हैं. हालांकि धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.

‘ऐसा लगा हम सब मारे जाएंगे’

स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने कहा, ‘मैं पास में ही रहता हूं. मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखने लगा कि क्या हुआ है, तभी एक जोरदार धमाका हुआ.’

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘मैंने जिंदगी में इतना तेज धमाका कभी नहीं सुना. मैं धमाके की वजह से तीन बार गिरा. ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे.’

Exit mobile version