Faisal Patel Congress: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल के फेसबुक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी. पोस्ट में फैसल ने अपनी बहन मुमताज का भी जिक्र किया है. मुमताज ने भी बिहार विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधा था. अब उनके भाई फैसल पटेल ने कांग्रेस से अलग एक नए ग्रुप बनाने की बात कही है. जिसके बाद सियासी बयानबाजी जारी है.
फैसल अहमद पटेल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मेरी बहन भी मेरे साथ आ सकती है. मैं कांग्रेस पार्टी को तोड़ने के बारे में सोच रहा हूं. मैं इसे कांग्रेस (AP) कहूंगा. सबके क्या विचार हैं?” हालांकि मुमताज ने फैसल के दावे को खारिज करते हुए इसे निजी फैसला बताया है.
मुमताज पटेल ने ‘एक्स’ पर दी सफाई
मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, मैं स्पष्ट कर दूं.कि मेरा किसी नई राजनीतिक पार्टी में शामिल होने या किसी नई पहल का हिस्सा बनने का कोई इरादा नहीं है. मेरे भाई के विचार और निर्णय पूरी तरह से उनके अपने हैं. कृपया मुझे इससे न जोड़ें.
Just to clarify …I have no plans to join any new political party or be part of any new initiative. My brother’s views and decisions are entirely his own. Please do not link me to this. Thank you 🙏
— Mumtaz Patel (@mumtazpatels) November 29, 2025
गांधी परिवार के खास रहे अहमद पटेल
बता दें, अहमद पटेल का परिवार काफी समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है. यह परिवार गांधी परिवार का काफी खास माना जाता था. अहमद पटेल के निधन के बाद उनके बच्चे पार्टी से तो जुड़े रहे लेकिन अब उनके सुर बदल गए हैं. यह घटना भी उस वक्त सामने आई, जब कर्नाटक में पार्टी पहले से ही अंतर्कलह और बिहार विधानसभा चुनाव की करारी हार से जूझ रही है. फिलहाल, इस पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों पर सियासी हलचल पैदा कर दी है.
क्या करते हैं फैसल पटेल?
फैसल पटेल ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई करने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा पर काम किया. उन्होंने अपना ज्यादातर समय दिवंगत पिता के ट्रस्टों के माध्यम से परोपकारी कार्यों पर दिया है. अहमद पटेल के निधन के बाद उनका ज्यादातर ध्यान सामाजिक कार्यों पर रहा है. वहीं, उनकी बहन मुमताज, पिता की राजानीतिक विरासत संभालने का प्रयास कर रही हैं.
