Vistaar NEWS

कौन चलाता है अल फलाह यूनिवर्सिटी? जहां पढ़ाता था डॉक्टर उमर, दिल्ली ब्लास्ट केस में हो रही पूछताछ, हिरासत में 6 लोग

Al Falah University and Dr Umar Delhi Blast Case Investigation

अल-फलाह यूनिवर्सिटी (File Photo)

Al Falah University Investigation: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद से ही फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी चर्चा में है. सोमवार को फरीदाबाद में 2900 किलोग्राम विस्फोटक मिला था. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक पुलिस अब तक डॉ. मुजम्मिल, डॉ उमर, डॉ उमर समेत यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और प्रिंसिपल से पूछताछ की है. यूनिवर्सिटी से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

अल फलाह यूनिवर्सिटी में 3 कॉलेज का संचालन होता है

अल फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में फरीदाबाद जिले में अरावली की तलहटी में स्थित है. यह यूनिवर्सिटी लगभग लगभग 70 एकड़ में फैली हुई है. इसे अल फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट संचालित करता है. यूनिवर्सिटी परिसर में 3 कॉलेज चलते हैं. इसमें अल फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और अल फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग का संचालन किया जाता है.

अल फलाह अस्पताल में डॉक्टर नहीं लेते हैं फीस

अल फलाह अस्पताल में 40 प्रतिशत डॉक्टर कश्मीर से हैं. यूनिवर्सिटी कैंपस में ही अल फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर भी है. यहां डॉक्टर्स परामर्श की फीस नहीं लेते हैं और बहुत मामूली फीस पर जांचें की जाती हैं.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बरामद की थी विस्फोटक सामग्री

अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉ मुजम्मिल शकील के फतेहपुर तगा और धौज स्थित किराए के घरों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी. ये कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की थी. मुजम्मिल तगा की मस्जिद में अक्सर नमाज पढ़ने आता था.

दिल्ली ब्लास्ट का आरोपी उमर अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता है

दिल्ली धमाके का आरोपी मोहम्मद उमर नबी भी अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता है. जिस दिन ब्लास्ट हुआ यानी 10 नवंबर को उमर यूनिवर्सिटी से ही i20 कार लेकर निकला था. जानकारी के मुताबिक इसी कार में दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली धमाके में देवरिया के शिवा जायसवाल घायल, कपड़े खरीदने गए थे बाजार, तभी हुआ ब्लास्ट

Exit mobile version