Vistaar NEWS

50 तक गिनती नहीं लिख पाई 4 साल की मासूम तो जल्लाद बन गया पिता, पीट-पीटकर मार डाला

Faridabad crime news

फरीदाबाद में जल्लाद बना पिता, मासूम की ली जान

Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी बेटी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसे 50 तक गिनती लिखनी नहीं आती थी. सोचिए उस साढ़े चार की बच्ची, जिसे माता-पिता के अलावा किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं. आज वही पिता बेटी के लिए छोटी सी बात पर जल्लाद बन बैठा. उसके बाद पुलिस और पत्नी को गुमराह करने के लिए कहानी गढ़ दी कि सीढ़ी से गिरने की वजह से चोट लग गई थी, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसका खुलासा तब हुआ जब पत्नी अस्पताल पहुंची. फिलहाल, पत्नी की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार आरोपी कृष्णा जायसवाल मूल रूप से यूपी के सोनभद्र जिले के खरंटिया गांव का रहने वाला है, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरीदाबाद के झाड़सेंतली गांव में किराए के मकान में रहता था. जहां दोनों पति-पत्नी एक निजी कंपनी में काम करते थे. बच्ची छोटी होने की वजह से उसे स्कूल न भेजकर आरोपी कृष्णा घर पर ही पढ़ाता और देखभाल करता था.

गिनती नहीं लिख पाने पर ली मासूम की जान

ये भी पढ़ेंः TV की दुनिया, राजमहल छोड़ आध्यात्मिक गुरु बनीं! जानिए कौन हैं राजकुमारी मोहिना

पत्नी की शिकायत पर हुआ खुलासा

बच्ची की मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को फोन कर इसकी जानकारी दी. पत्नी ने जब बच्ची को देखा तो उसे यकीन नहीं हुआ कि वह सीढ़ी से गिरी होगी, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के काफी निशान थे. इसकी शिकायत पुलिस से की, जब पुलिस ने आरोपी कृष्णा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और सारी सच्चाई बता दी. इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version