Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी बेटी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसे 50 तक गिनती लिखनी नहीं आती थी. सोचिए उस साढ़े चार की बच्ची, जिसे माता-पिता के अलावा किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं. आज वही पिता बेटी के लिए छोटी सी बात पर जल्लाद बन बैठा. उसके बाद पुलिस और पत्नी को गुमराह करने के लिए कहानी गढ़ दी कि सीढ़ी से गिरने की वजह से चोट लग गई थी, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसका खुलासा तब हुआ जब पत्नी अस्पताल पहुंची. फिलहाल, पत्नी की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी कृष्णा जायसवाल मूल रूप से यूपी के सोनभद्र जिले के खरंटिया गांव का रहने वाला है, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरीदाबाद के झाड़सेंतली गांव में किराए के मकान में रहता था. जहां दोनों पति-पत्नी एक निजी कंपनी में काम करते थे. बच्ची छोटी होने की वजह से उसे स्कूल न भेजकर आरोपी कृष्णा घर पर ही पढ़ाता और देखभाल करता था.
गिनती नहीं लिख पाने पर ली मासूम की जान
- यह मामला 21 जनवरी 2026 का है. प्रतिदिन की तरह उस दिन भी बच्ची को पढ़ाने के लिए बैठाया और 50 तक गिनती लिखाने लगा. जब बच्ची गिनती नहीं लिख पाई, तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा. बच्ची को बेलन से इतनी बुरी तरह पीटा की वह अधमरी हो गई.
- जब बच्ची बेहोश हो गई तो उसने पत्नी को बिना बताए बच्ची को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः TV की दुनिया, राजमहल छोड़ आध्यात्मिक गुरु बनीं! जानिए कौन हैं राजकुमारी मोहिना
पत्नी की शिकायत पर हुआ खुलासा
बच्ची की मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को फोन कर इसकी जानकारी दी. पत्नी ने जब बच्ची को देखा तो उसे यकीन नहीं हुआ कि वह सीढ़ी से गिरी होगी, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के काफी निशान थे. इसकी शिकायत पुलिस से की, जब पुलिस ने आरोपी कृष्णा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और सारी सच्चाई बता दी. इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
