Vistaar NEWS

‘पापा… मुझे माफ कर देना!’ नेपाल की बहू और उसके बेटों की कथित प्रताड़ना से तंग आकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, सुसाइड नोट वायरल

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Uttar Pradesh: औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के राजाराम नगरिया गांव में एक दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया, जहां 21 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर लटका हुआ मिला. मृतका नेहा (21) के कमरे से बरामद हुए सुसाइड नोट ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है. नोट में नेहा ने अपनी मौत का जिम्मेदार गांव में रहने वाली नेपाल मूल की बहू और उसके बेटों को बताया है.

मृतका के पिता छोटे सिंह ने बताया कि जब वे नेहा के कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. संदेह होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जहां युवती उन्हें संदिग्ध हालत में लटकी मिली. परिजन उसे तुरंत नीचे उतारकर सीएचसी एरवाकटरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युवती का सुसाइड नोट हुआ वायरल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद किया. नोट में नेहा ने लिखा था- “मैं नेहा… अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं. नेपाल की बहू और उसके लड़के मुझे तरह-तरह के ताने देकर जलील करते हैं. मैं अब यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं और अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं. मेरे घरवालों का इसमें कोई दोष नहीं है. उन्हें परेशान न किया जाए. पापा, मुझे माफ कर देना…”

नोट की भाषा से साफ झलकता है कि युवती लंबे समय से मानसिक तनाव में थी. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पहले भी दिया था शिकायत पत्र

पिता छोटे सिंह ने पुलिस को बताया कि 10 जून को उन्होंने एक शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें नेहा ने गांव के दो युवकों कैलाश और कल्लू पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें जमानत मिल गई. परिजनों का कहना है कि जमानत के बाद से ही गांव में रहने वाली नेपाल मूल की बहू और उसके बेटे नेहा को बार-बार ताने देते थे, जिससे वह बेहद परेशान रहती थी. इसी का जिक्र नेहा ने अपने सुसाइड नोट में भी किया है.

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का कर रही इंतजार

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. सुसाइड नोट की जांच भी की जा रही है. मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढे़ं- अब कागजों पर नहीं होगी जनगणना, मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल से होगा डेटा कलेक्शन, समझिए पूरा प्रोसेस

Exit mobile version