Vistaar NEWS

‘माफ कर दो, दोबारा कभी UP नहीं आऊंगा’, दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले 5वें आरोपी का एनकाउंटर

Fifth accused arrested in the case of firing at Disha Patani house.

दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार.

UP News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले पांचवें आरोपी को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बरेली में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें आरोपी रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू (19) कुख्यात बदमाश है और राजस्थान का रहने वाला है. आरोपी दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग में रेकी करने की साजिश में शामिल था. वहीं पुलिस से मुठभेड़ के बाद बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. बदमाश ने कहा कि मुझे माफ कर दो, दोबारा यूपी नहीं आऊंगा.

वहीं दूसरे बदमाश अनिल, जो कि हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

‘यूपी में बाबा की पुलिस से डर लगता है’

मुठभेड़ शुक्रवार शाम बरेली के शाही थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस को बदमाश के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दुनका-बिहारीपुर रोड स्थित किच्छा नदी पुल के पास बाइक सवार बदमाश रामनिवास को रुकने के लिए कहा. लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के पैर में लग गई.

एनकाउंटर के बाद आरोपी ने कहा कि मुझे माफ कर दो. मैं कभी दोबारा यूपी नहीं आऊंगा, यहां यूपी में बाबा की पुलिस से डर लगता है.

बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

वहीं एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश रामनवास को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी रामिनवास राजस्थान का रहने वाला कुख्यात बदमाश है. पुलिस ने बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बदमाशों ने की थी फायरिंग

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बदमाशों ने 12 सितंबर को तड़के 3.30 बजे फायरिंग की थी. इस दौरान दिशा के पिता और बहन घर पर मौजूद थे. इसकी जिम्मेदारी गोल्ड बराड़ गैंग ने ली थी. इसके बाद सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा गया था था. जिसमें कहा गया था कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद का अपमान नहीं सहेंगे. इस बार छोड़ रहे हैं, अगली बार नहीं छोड़ेंगे.

Exit mobile version