Vistaar NEWS

UP News: जानकीपुरम जमीन घोटाला मामले में अपर्णा यादव की मां पर केस दर्ज, LDA के 5 अधिकारियों पर भी FIR

Aparna Yadav

अपर्णा यादव

Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट और एलडीए के पांच पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस ने केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आपराधिक साजिश से जुड़ी धाराओं के तहत की गई है.

जानकारी के मुताबिक जानकीपुरम जमीन घोटाले में उनकी संलिप्तता के ठोस सबूत विजिलेंस की गोपनीय जांच में सामने आने के बाद शासन के आदेश पर यह कदम उठाया गया. गौरतलब है कि अपर्णा यादव, समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.

ये भी पढे़ं- तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाई गई डांसर, वीडियो हो रहा वायरल

जानकीपुरम जमीन को लेकर हुआ घोटाला

विजिलेंस की एफआईआर में बताया गया है कि शासन ने वर्ष 2016 में जानकीपुरम योजना के अर्तगत भूखंड़ों के आवंटन में बदलाव करके पंजीकरण किया और बड़े लेवल पर हेराफेरी की गई. मामले को देखते हुए शासन ने विजिलेंस को इसकी जांच के आदेश दिए. विजिलेंस की जांच में पाया कि एलडीए कर्मचारियों ने साजिश के तहत इस घोटले काे अंजाम दिया.

जांच में सामने आए नाम

जांच में सामने आया कि हेराफेरी को अंजाम देने की साजिश में तत्कालीन संपत्ति अधिकारी अंबी बिष्ट के साथ तत्कालीन लिपिक मुक्तेश्वर नाथ ओझा, अनुभाग अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उप सचिव देवेंद्र सिंह राठौर, वरिष्ठ कास्ट अकाउंटेंट एस.वी. महादाणे और अवर वर्ग सहायक शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए. इनकी मदद से भूखंडों की गलत गणना की गई और मनमाने तरीके से उनकी कीमतें तय की गईं.

घोटाले की हुई पुष्टि

फोरेंसिक जांच में इन अधिकारियों के हस्ताक्षरों के मिलान से घोटाले की पुष्टि हुई. इसके बाद शासन से अनुमति मिलने पर विजिलेंस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में सबसे बड़ा नाम अंबी बिष्ट का सामने आया है, जो उस वक्त लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की संपत्ति अधिकारी थीं. अंबी बिष्ट समाजवादी पार्टी की नेता अपर्णा यादव की मां हैं. अपर्णा, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. इस वजह से घोटाले ने अब राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है.

Exit mobile version