FIR for SIR: देशभर के कई राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) का काम तेजी से चल रहा है. लेकिन एसआईआर के दौरान उत्तर प्रदेश में एक परिवार को गलत जानकारी देना महंगा पड़ गया. यूपी के रामपुर में एसआईआर में गलत जानकारी देने पर तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. यहां नूर जहां, आमिर खान और दानिश खान पर कार्रवाई की गई है.
विदेश में रहने वाले दो बेटों के बारे में दी गलत जानकारी
सपा नेता आजम खान के कारण सुर्खियों में रहने वाला यूपी का रामपुर जिला एक बार फिर चर्चा में है. पूरा मामला रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ज्वाला नगर पानी की टंकी के पास का है. आरोप है कि यहां रहने वाली नूर जहां नाम की एक महिला ने पिछले कई सालों से विदेश में रह रहे अपने बेटों की जानकारी छिपाई. दोनों बेटे दुबई और कुवैत में कई सालों से रह रहे थे. इतना ही नहीं पेपर पर फर्जी हस्ताक्षर भी किए. जिसके बाद मामले में नूर जहांऔर उसके दो बेटों आमिर खान और दानिश खान पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं- 237 (झूठी घोषणा को सत्य के रूप में प्रयोग करना), 318(2) (धोखाधड़ी से संबंधित) और रिप्रजेंटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट 1950 के तहत एफआईआर की गई है.
सुपरवाइजर की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
जानकारी के मुताबिक रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर अभियान से जुड़े सुपरवाइजर दिनेश कुमार की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है. दरअसल बीएलओ के फॉर्म का डिजिटाइजेशन करने पर फर्जीवाड़ा सामने आया था. जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई.
रामपुर के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि मतदाता संख्या 645, आमिर, जो वर्तमान में दुबई में रह रहे हैं, और मतदाता संख्या 648, दानिश, जो इस समय कुवैत में हैं, के नाम पर गणना प्रपत्र भरे गए थे.
ये भी पढ़ें: इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को हटाया जा सकता है, लगेगी भारी पेनाल्टी! मंत्रालय ने अधिकारियों को किया तलब
