FIR on Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD के नेता तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और कार्टून साझा करने को लेकर दो राज्यों में FIR दर्ज की गई है. इसके बाद से तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. क्योंकि 24 घंटों के भीतर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज हो गया है.
कैसे शुरू हुआ विवाद…
22 अगस्त को पीएम मोदी गया दौरे पर पहुंचे थे. पीएम के इस दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर किया था. जिसमें मोदी की गया रैली को ‘जुमलों की दुकान’ बताया गया था. इसी को लेकर उनके खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में केस दर्ज किया गया है.
दो राज्यों में दर्ज हुआ मामला
पहला मामला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बीजेपी के विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने दर्ज करवाई है. इस FIR में तेजस्वी पर आरोप है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिनक और अपमानजनक पोस्ट शेयर किया था. गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352, 353(2) जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं दूसरा मामला उत्तर प्रदेश में दर्ज हुआ है. यूपी के शाहजहांपुर में BJP की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है. सदर बाजार थाने में शिल्पी गुप्ता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता शिल्पी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ तेजस्वी यादव की अमर्यादित टिप्पणी से पूरा देश गुस्से में हैं. इसलिए पुलिस तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे.
FIR पर तेजस्वी का पलटवार
अपने ऊपर हुए FIR पर तेजस्वी ने सरकार पर फिर से कटाक्ष किया है. कटिहार में ‘बोटर अधिकार रैली’ के दौरान अपने ऊपर हुए FIR पर उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि अब जुमला बोलना भी अपराध हो गया है क्या? राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘FIR से कौन डरता है? ‘जुमला’ शब्द कहना भी अपराध हो गया है. वे सच बोलने से घबराते हैं. हम किसी FIR से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं.’
#WATCH कटिहार, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "FIR से कौन डरता है? 'जुमला' शब्द कहना भी अपराध हो गया है…वे सच बोलने से घबराते हैं…हम किसी FIR से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं…" pic.twitter.com/q6ztjjuyRY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
वहीं, कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा- ‘भले ही एक हज़ार FIR दर्ज हो जाएं, इससे क्या फर्क पड़ता है? यह यात्रा भाजपा के विचारों से आज़ादी पाने के लिए है. हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे. हम वोट चोरी नहीं होने देंगे.’
यह भी पढ़ें: Chamoli Cloudburst News: देर रात उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, थराली में SDM आवास समेत कई घर मलबे में दबे
क्या था तेजस्वी के पोस्ट में…
22 अगस्त को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक कार्टून शेयर किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया रैली को ‘जुमलों की दुकान’ बताया गया था. रैली से पहले एक्स पर शेयर किए गए इस पोस्ट में पीएम मोदी को एक दुकानदार के रूप में दिखाया गया था. दुकान के साइन बोर्ड पर लिखा था, ‘जुमलों की मशहूर दुकान’ साथ में दिए गए एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने मोदी से बिहार में NDA के 20 सालों के साथ-साथ अपने 11 साल के शासन का हिसाब देने को कहा था.
तेजस्वी ने लिखा था कि गया में झूठ और बयानबाजी की दुकान सजेगी! प्रधानमंत्री जी, गया में आप बेढंगी जुबान से आज झूठ और बयानबाजी का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह आपके झूठ और बयानबाजी के इन विशाल पहाड़ों को ढहा देगी. अपने 11 साल और NDA सरकार के 20 सालों के शासन का हिसाब दो?’
