Firing at Kapil Sharma’s cafe: कनाडा के सर्रे शहर में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की गई है. बुधवार रात हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. कपिल शर्मा ने 3 दिन पहले ही कैफे का उद्घाटन किया है. हालांकि गनीमत रही कि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने कपिल शर्मा के कैफे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग!#KapilSharma #AskStar #TejRan #WinZFold7 #Dkpol #ShilpaShetty pic.twitter.com/IRgTGBwnua
— Rajneesh Kumar Saxena (@rajneeshksaxena) July 10, 2025
10 से ज्यादा राउंड फायरिंग
कपिल शर्मा ने कनाडा के सर्रे शहर में कैप्स नाम के कैफे का उद्घाटन किया था. लेकिन 3 दिन बाद ही कैफे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कैफे के बाहर कार में बैठा एक व्यक्ति कार के अंदर से ही लगातार फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है.
खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमेडियन कपिल शर्मा पर हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. बताया जा रहा है कि कॉमेडी शो के निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी करने से हरजीत सिंह लड्डी नाराज है. जिसके कारण उसने कैफे पर हमला करवाया है. हरजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके कपिल शर्मा से माफी मांगने के लिए कहा है. साथ ही धमकी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी तो आगे अंजाम बुरा होगा.
21 जून को लॉन्च हुआ ‘द कपिल शर्मा शो सीजन 3’
द कपिल शर्मा शो सीजन 3′ नेटफ्लिक्स पर 21 जून को लॉन्च हुआ है. वहीं उसके कुछ दिन बाद ही कपिल शर्मा के कैफे पर इस तरह फायरिंग कर दी गई. कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद कनाडा पुलिस भी अलर्ट हो गई है. कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और CCTV कैमरे के आधार पर आरोपी की पहचान में जुटी है.
ये भी पढ़ें: MP: देवरानी-जेठानी अपने प्रेमियों के साथ फरार, घर से नकदी और जेवर भी ले गईं, थाने पहुंचा मामला
