UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गाजियाबाद में मुठभेड़ में मार गिराया है. ये कार्रवाई हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से की है. बदमाशों ने 12 सितंबर को तड़के 3.30 बजे अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग की थी, जिसकी जिम्मेदारी गोल्डी बराड गैंग ने ली थी.
लंबे समय से पुलिस ट्रेस कर रही थी लोकेशन
इस एनकाउंटर ऑपरेशन का नेतृत्व हरियाणा पुलिस की सोनीपत एसटीएफ यूनिट के इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार कर रहे थे. एसटीएफ काफी समय से दोनों बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर रही थी. दोनों की लोकेशन यूपी के गाजियाबाद में मिली. इसके बाद हरियाणा पुलिस की एसटीएफ , यूपी एसटीएफ और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मिलकर एनकाउंटर को अंजाम दिया. गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh | Two miscreants involved in the firing incident outside the residence of retired CO Jagdish Patani (father of actor Disha Patani) in Bareilly succumbed to injuries following an encounter with the joint teams of UP STF, Haryana STF and… pic.twitter.com/DOouN7v4V1
— ANI (@ANI) September 17, 2025
दोनों बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं
दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है. इनमें से एक बदमाश रविंद्र रोहतक और दूसरा अरुण सोनीपत का रहने वाला है. दोनों का संबंध गोल्डी बराड़ गैंग से बताया जा रहा है. मुठभेड़ स्थल से पिस्टल और कारतूस समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं. ये लोग बॉलीवुड हस्तियों और बिजनेसमैन को टारगेट करते आए हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi के ऑफिस को मिलने वाला है नया पता, नवरात्रि पर हो सकता है शिफ्ट, जानिए नया एड्रेस
गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बदमाशों ने 12 सितंबर को तड़के 3.30 बजे फायरिंग की थी. इस दौरान दिशा के पिता और बहन घर पर मौजूद थे. इसकी जिम्मेदारी गोल्ड बराड़ गैंग ने ली थी. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था जिसमें कहा था कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद का अपमान नहीं सहेंगे. इस बार छोड़ रहे हैं, अगली बार नहीं छोड़ेंगे.
