Vistaar NEWS

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग, गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी

Firing outside actress Disha Patni's house in Bareilly, Goldie Brar gang took responsibility

अभिनेत्री दिशा पाटनी (फाइल तस्वीर)

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता के घर के बाहर शुक्रवार को फायरिंग हुई. संदिग्ध बाइक सवारों ने घर के बाहर दो राउंड फायरिंग की और भाग निकले. इस घटना के दौरान दिशा के रिटायर्ड सीओ पिता और रिटायर्ड मेजर बहन घर में ही मौजूद थे. इस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक की पोस्ट के माध्यम से ली है. बरेली एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पांच टीम गठित की गई हैं.

‘अगली बार जिंदा नहीं छोड़ेंगे’

रोहित गोदारा गोल्ड बरार ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैं वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण (डेलाणा), भाइयों आज खुशबू पाटनी और दिशा पाटनी के बरेली के सिविल लाइंस स्थित घर पर फायरिंग हुई है, वो हमने करवाई है. इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था. इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. हमारे आराध्य देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा.

पोस्ट में आगे लिखा कि ये तो महज एक ट्रेलर था. अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे.

दिशा पाटनी की बहन ने जारी किया था वीडियो

दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने 30 जुलाई एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन-रिलेशनशिप वाले बयान पर खुशबू ने कहा था कि ऐसे लोगों का तो मैं मुंह तोड़ दूंगी. अगर ये शख्स मेरे सामने आ जाए तो मैं इसे अच्छे से समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है?

ये भी पढ़ें: “पापा, एक केक ले आइए, मैं हंसते हुए विदा लेना चाहती हूं…”, दिल चीर देगी पीहू की कहानी

आगे कहा कि इसे राष्ट्र विरोधी कहने में मुझे कोई हिचक नहीं है. जिस इंसान की सोच इतनी घटिया हो, उसे मंच मिलना ही नहीं चाहिए. अगर कोई लिव-इन में है तो क्या लड़की अकेली है? क्या इसमें लड़के शामिल नहीं होते?

Exit mobile version