Road Accident: कोहरे के कारण हरियाणा में 4 बसें टकरा गईं हैं. इस हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में भी धुंध की वजह से 6 गाड़ियों की भिड़ंत हो गई है. फिलहाल, दोनों हादसों में किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा हरियाणा के रेवाड़ी जिले में NH-352D पर हुआ है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी, जिसकी वजह से चालक को दिखाई कम दे रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 4 बसें टकरा गईं, जो रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थीं.
कई यात्री घायल
बस की टक्कर में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में हादसे की वजह धुंध बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः घने स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, AQI 500 के करीब, GRAP-4 लागू, ‘ऑड-ईवन’ योजना लागू करने की मांग
जानकारी के अनुसार, जब यह हादसा हुआ, उस दौरान एक निजी सवारी बस आगे चल रही एक कंपनी की बस में पीछे से टकरा गई. जिसके बाद पीछे से आ रहे कई वाहन आपस में ही टकरा गए. हादसे के दौरान बस में बैठे ज्यादातर यात्री नींद में थे, अचानक टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. फिलहाल, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
नोयडा में भी 6 गाड़ियों की आपस में भिड़ंत
ग्रेटर नोएडा में भी घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. यहां 6 ज़्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई लोगों को चोट आई. गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
