Vistaar NEWS

गर्लफ्रेंड के लिए फुटबॉलर ने ठुकराया राजकुमारी का प्रपोजल, खुलेआम फील्ड पर रोमांस करते आए नजर

spain_princess

स्पेन की राजकुमारी के प्रपोजल को फुटबॉलर ने ठुकराया

Spain: बार्सिलोना और स्पेन दोनों टीम के लिए खेलने वाले स्टार मिडफील्डर पाब्लो गावी इन दिनों अपनी परफॉर्मेंस नहीं बल्कि लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए स्पेन की खूबसूरत राजकुमारी लेओनोर के प्रपोजल को ठुकरा दिया है. इतना ही नहीं वह मैदान पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुलेआम रोमांस करते भी नजर आ चुके हैं.

स्पेन की राजकुमारी के प्रपोजल को ठुकराया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गवी और प्रिंसेस लियोनोर के बीच कुछ मुलाकातें हुई थीं. इसके बाद राजकुमारी ने उन्हें डेट करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन गावी ने इसे रिजेक्टर कर दिया. यह भी दावा किया जा रहा है कि प्रिंसेस लियोनोर गावी को पसंद करती थीं. साल 2022 में सबसे पहले यह अफवाह सामने आई थी, जब कथित तौर पर राजा फेलिप VI ने गावी से एक छोटे साइज की जर्सी पर साइन करने के लिए कहा था. इस जर्सी को प्रिंसेस के लिए माना गया था. इसके बाद खबरें यह भी सामने आईं कि प्रिसेंस के स्कूल के साथियों ने कथित तौर पर अटलांटिक कॉलेज में प्रिंसेस की फाइलों में गावी की तस्वीरें देखी थीं.

क्यों किया राजकुमारी का प्रपोजल रिजेक्ट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार मिडफील्डर पाब्लो गावी ने अपनी गर्लफ्रेंड एना पोलायो के लिए ये प्रपोजल रिजेक्टर किया है. वह अपनी गर्लफ्रेंड एना पोलायो से बहुत प्यार करते हैं. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि अगर पाब्लो गावी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते तो उन्हें फुटबॉल छोड़ना पड़ता.

ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: आरसीबी ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 6 विकेट से दी मात, जीत के साथ टॉप-2 में पक्की की जगह

खुलेआम फील्ड पर रोमांस करते आए नजर

अपने एक मैच के दौरान गर्लफ्रेंड एना पेलायो के साथ मैदान में नजर आए थे. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. मैदान में दोनों खुलेआम रोमांस करते हुए नजर आए थे.

कौन हैं गावी की गर्लफेंड एना पेलायो?

एना पेलायो 22 साल की स्टूडेंट हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. फुटबॉलर गावी के साथ डेटिंग की खबरें सामने आने के बाद उनकी पॉपुरलरटी तेजी से बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- कैश कांड में जस्टिस वर्मा पर महाभियोग की तैयारी, पूर्व CJI ने पीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की

Exit mobile version