Vistaar NEWS

वोटिंग के बीच पटना में क्या कर रहे हैं 7 देशों के 16 प्रतिनिधि? चुनाव आयोग दे रहा इन्हें ‘VIP ट्रीटमेंट’

Foreign Delegates In Bihar Election

बिहार पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि

Bihar Election 2025: इस समय बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण चल रहा है और राजनीतिक सरगर्मियों के बीच, राजधानी पटना में हलचल दिखाई दी है. दरअसल, चुनाव आयोग (ECI) की मेहमाननवाजी में 7 अलग-अलग देशों के कुल 16 प्रतिनिधि बिहार पहुंचे हैं. सवाल यह है कि जब राज्य की 121 सीटों पर जनता अपने उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद कर रही है, तब ये विदेशी मेहमान यहां क्या कर रहे हैं?

दुनिया के सामने भारत की चुनावी शक्ति का प्रदर्शन

गौरतलब है कि 16 प्रतिनिधि भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण ‘अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम’ (IEVP 2025) का हिस्सा हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की मजबूत, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रणाली को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करना है.

कौन-कौन आया?

इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड जैसे 7 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) के अधिकारी इस डेलिगेशन में शामिल हैं. इन मेहमानों का बिहार दौरा काफी अहम है.

EVM और चुनावी ढांचे की जानकारी: दिल्ली में कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने सभी 16 प्रतिनिधियों से मुलाकात की. उन्हें भारत के सुदृढ़ चुनावी ढांचे, मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया और स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव कराने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई.

EVM का प्रदर्शन: सबसे खास था इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) का लाइव प्रदर्शन. प्रतिनिधियों को समझाया गया कि कैसे ये मशीनें भारत में चुनावों को विश्वसनीय और त्रुटिरहित बनाती हैं.

जमीनी हकीकत का जायजा: बिहार दौरे पर प्रतिनिधियों ने EVM प्रेषण केंद्रों का दौरा किया. इसके बाद, उन्होंने 6 नवंबर को मतदान केंद्रों पर जाकर वास्तविक वोटिंग प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा. यह एक तरह से भारत के चुनाव प्रबंधन का ‘लाइव डेमो’ था.

यह भी पढ़ें: पहली बार पर्दे से बाहर आईं ‘सन ऑफ मल्लाह’ की ‘डबल लेडी’, जानिए इन्हें ‘तरक्की की कुंजी’ क्यों मानते हैं मुकेश सहनी

क्यों खास है यह पहल?

चुनाव आयोग 2014 से ही इस कार्यक्रम को चला रहा है. यह पहल दुनिया भर के चुनाव निकायों के साथ सहयोग और अनुभवों को साझा करने का एक बेहतरीन मंच है. भारत अपनी ‘सर्वोत्तम चुनावी प्रथाओं’ (Best Practices) को साझा करता है, ताकि अन्य लोकतांत्रिक देश भी इसका लाभ ले सकें. यह दौरा सिर्फ मेहमाननवाजी नहीं है, बल्कि यह संदेश है कि भारत का चुनाव आयोग न केवल देश के भीतर सफलतापूर्वक चुनाव कराता है, बल्कि दुनिया को भी अपनी व्यवस्था पर भरोसा दिलाता है.

एक नजर बिहार चुनाव के पहले चरण पर

इस बीच, बिहार में लोकतंत्र का महापर्व पूरी भव्यता से जारी है. राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मैदान में कुल 1,314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पहले चरण में 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिनमें 1 करोड़ 98 लाख पुरुष और 1 करोड़ 76 लाख महिलाएं शामिल हैं.

चुनाव आयोग ने 320 आदर्श मतदान केंद्र बनाए हैं, वहीं 926 बूथों का प्रबंधन सिर्फ महिलाएं संभाल रही हैं, जबकि 107 बूथ दिव्यांगजनों द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं. सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए सभी केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध है.

Exit mobile version