India-Pakistan Relations: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान की एक बार फिर बेइज्जती की है. उन्होंने कहा कि पाक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला खराब पड़ोसी है. विदेश मंत्री ने कहा कि कई देशों को मुश्किल पड़ोसियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसमें भारत की स्थिति ज्यादा गंभीर है. क्योंकि वहां राज्य की नीति की तरह आतंकवाद का प्रयोग किया जाता है. पाकिस्तान जानबूझकर आतंकवाद को बढ़ावा देता है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह बात आईआईटी मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने भारत की सुरक्षा को लेकर भी बात की. जिसमें बताया कि भारत अपनी सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा और आतंकवाद से निपटने के लिए किसी बाहरी दवाब और सलाह को स्वीकार नहीं करेगा, हमें जो जरूरी लगेगा. हम वही करेंगे. उन्होंने साफ कहा कि आप हमसे पानी की उम्मीद नहीं कर सकते. हम आपके साथ पानी साझा करें और आप हमारे देश में आतंकवाद फैलाएं, यह सही नहीं है.
अपनी रक्षा का पूरा अधिकार
उन्होंने कहा कि अगर कोई देश जानबूझकर हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो हमारे पास भी अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. हम उस अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. हम अपने अधिकार का कैसे इस्तेमाल करेंगे और हमारा क्या फैसला होगा? हमें ये कोई नहीं बता सकता. आतंकवाद पर भारत की क्या प्रतिक्रिया होगी, यह फैसला सिर्फ भारत ही करेगा. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान को पानी समझौते पर भी बात की.
ये भी पढे़ंः ‘शासकों को गद्दी से खींचकर, उतारकर सड़कों पर दौड़ाकर पीटना होगा…’, अजय चौटाला का विवादित बयान
पानी और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते
उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी देश के बीच दशकों तक आतंकवाद चलता रहा तो पड़ोसी वाले अच्छे रिश्ते नहीं रह सकते. भारत ने पाक के साथ दशकों पहले पानी को लेकर समझौता कर लिया था लेकिन उन्होंने अपने अच्छे पड़ोसी होने का परिचय नहीं दिया. पाक चाहता है कि हमें पानी भी मिलता रहे और हम आतंकवाद को भी बढ़ावा देते रहें. ये दोनों बातें साथ नहीं चल सकतीं.
