Vistaar NEWS

पूर्व CJI बीआर गवई की जमकर हो रही तारीफ, रिटायर होने के बाद राष्ट्रपति भवन में ही छोड़ी ऑफिशियल गाड़ी, निजी वाहन से हुए रवाना

Former CJI BR Gavai leaves Rashtrapati Bhavan in personal vehicle after returning official car

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण में पूर्व CJI बीआर गवई.

CJI BR Gavai praised: भारत के पूर्व CJI बीआर गवई रिटायर हो चुके हैं. पूर्व CJI आज राष्ट्रपति भवन में सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत ने 53वें CJI के रूप में शपथ ली. लेकिन इस दौरान पूर्व CJI बीआर गवई ने कुछ ऐसा किया. जिसकी जमकर तारीफ हो रही है.

राष्ट्रपति भवन में ही छोड़ दी ऑफिशियल गाड़ी

शपथ ग्रहण के बाद जस्टिस गवई ने अपनी ऑफिशियल गाड़ी मर्सिडीज-बेंज वहीं राष्ट्रपति भवन में ही छोड़ दी. इसके बाद वे अपने निजी वाहन से राष्ट्रपति भवन से रवाना हुए. उन्होंने ऐसा इसलिए किया कि अब सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस आज से ही सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर सकें.

पूर्व CJI की जमकर हो रही है तारीफ

वहीं पूर्व जस्टिस बीआर गवई की जमकर तारीफ हो रही है. पूर्व सीजेआई ने ऐसा करके एक मिसाल कायम की है. जस्टिस गवई के ऑफिशियल गाड़ी को इस तरह राष्ट्रपति भवन में ही छोड़ देना और अपनी गाड़ी से वापस लौटना सभी को पसंद आ रहा है. पूर्व CJI अगर चाहते तो ऑफिशयल गाड़ी से भी जा सकते थे लेकिन उन्होंने ऑफिशियल गाड़ी को नए चीफ जस्टिस के लिए छोड़ना मुनासिब समझा.

15 महीने तक अपने पद पर रहेंगे नए CJI

सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत ने 53वें CJI के रूप में शपथ ली. वह 15 महीने बाद रिटायर होंगे. उनका कार्यकाल 9 फरवरी 2027 को पूरा होगा. 65 साल की उम्र में वे रिटायर हो जाएंगे.

जस्टिस सूर्यकांत हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. बतौर वकील उन्होंने कानून के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया था और देश की सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने.

ये भी पढे़ं: राजनीति में हुए फेल, तो आजमा रहे यूट्यूब में भाग्य, क्या है तेज प्रताप का नया प्लान?

Exit mobile version