Vistaar NEWS

Bihar Election: महागठबंधन में सीटों की खींचतान के बीच गहलोत ने संभाली कमान, तेजस्‍वी यादव से मुलाकात के बाद बोले – ‘सब ठीक है’

Ashok Gehlot met Tejashwi Yadav

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने की तेजस्‍वी यादव से मुलाकात

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनावी रण गरमाने लगा है. इस बीच विपक्षी महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दल, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं, जिनमें से छह सीटों पर सीधा मुकाबला आरजेडी और कांग्रेस के बीच है.

कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट होना बड़ी बात नहीं – अशोक गहलोत

बिहार में सीटों की तनातनी को सुलझाने के लिए कांग्रेस ने अंतिम समय पर सीनियर नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पटना भेजा गया है. गहलोत ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की है. यह बैठक एक घंटे से अधिक चली. बैठक के बाद गहलोत ने मीडिया से कहा कि महागठबंधन में सब ठीक है और चुनाव में पूरी तरह से एकजुट है, 243 सीटों में से कुछ पर ‘फ्रेंडली फाइट’ होना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा कई राज्यों में होता आया है और सीटों की घोषणा में देरी होना भी असामान्य नहीं है.

गहलोत ने दावा किया कि आने वाले एक-दो दिनों में सभी भ्रम दूर कर लिए जाएंगे और कल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों दल बिना मतभेद के एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं और गठबंधन में किसी को कोई परेशानी नहीं है. वहीं उन्‍होंने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कहा कि इस पर अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा. गहलोत ने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन जरूरी है क्योंकि यहां की राजनीति राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करती है.

महागठबंधन में नहीं है कोई मतभेद – तेजस्‍वी यादव

तेजस्वी यादव से पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब महागठबंधन के भीतर विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने टालते हुए कहा था कि हमारे बीच कहीं कोई मतभेद नहीं है और इस पर आने वाले दिनों में मीडिया से बात करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘सरकार बनी तो जीविका दीदियों को हर महीने देंगे 30 हजार रुपये’, बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

Exit mobile version