Vistaar NEWS

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 90 साल की उम्र में लातूर में ली अंतिम सांस

former central minister shivraj patil death

पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन (फाइल फोटो)

Shivraj Patil Passes Away: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल का 90 की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने सुबह करीब साढ़े 6 बजे लातूर में अपने घर पर अंतिम सांस ली. काफी समय से उनका लंबी बीमारी की वजह से घर पर ही इलाज चल रहा था. शिवराज पाटिल विधानसभा, लोकसभा से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री तक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनके निधन पर देश के कई दिग्गजों ने दुख जताया है.

शिवराज पाटिल का जीवन परिचय

शिवराज पाटिल का जन्म महाराष्ट्र के लातूर जिले में हुआ था. वे 1973 से 1980 तक महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक रहे. इसके अलावा 1980-1999 के बीच लगातार सात बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वहीं, राजीव गांधी की सरकार में नागर विमानन मंत्रालय का भी जिम्मा संभाला. शिवराज पाटिल पर लोकसभा स्पीकर बनने के बाद संसद में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की शुरुआत का श्रेय दिया जाता है. 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद 2010-2015 तक पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक भी रह चुके हैं.

आंतकी हमले के बाद पद से दिया था इस्तीफा

साल 2008 में जब मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ, उस दौरान देश के गृह मंत्री शिवराज पाटिल ही थे. आतंकी हमले में सुरक्षा चूक को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई, जिसके बाद उन्होंने मुंबई हमले रोकने में अपनी नाकामी स्वीकार की और नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Exit mobile version