Vistaar NEWS

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिलेगी तीन-तीन पेंशन, टाइप 8 बंगला भी, हर महीने खाते में आएंगे इतने पैसे

Jagdeep Dhankhar (file photo)

जगदीप धनखड़ (फाइल तस्वीर)

Former Vice President Pension: जगदीप धनखड़ ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही 21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया. इसके बाद ना तो उन्होंने किसी से बात की, ना ही मीडिया के सामने आए और ना ही सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया. इसके 40 दिन बाद उन्होंने राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए आवेदन किया. यह बात सुर्खियां बनी हुई हैं. दरअसल, पूर्व उपराष्ट्रपति को एक नहीं तीन-तीन पेंशन मिलेंगी.

2.87 लाख रुपये पेंशन मिलेगी

राजस्थान विधानसभा में पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पूर्व विधायक के रूप में पेंशन के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूरी मिल गई है. उन्हें पूर्व विधायक के तौर पर 42 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. इसके अलावा जगदीप धनखड़ को पूर्व उपराष्ट्रपति के तौर पर 2 लाख रुपये और पूर्व लोकसभा सांसद की 45 हजार रुपये पेंशन मिलेगी. इस तरह जगदीप धनखड़ को तीन-तीन पेंशन मिलेंगी. कुल पेंशन की बात करें तो ये 2.87 लाख रुपये होगी.

पूर्व राज्यपाल की पेंशन नहीं मिलेगी

जगदीप धनखड़ का राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है. साल 1989 में झुंझुनू से जनता दल से लोकसभा सांसद बने. साल 1990 से 91 तक चंद्रशेखर की सरकार में राज्य मंत्री रहे. साल 1991 में उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन की और अजमेर से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. साल 1993-98 तक राजस्थान की किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे. धनखड़ ने साल 2003 में बीजेपी ज्वॉइन कर ली. बीजेपी में कई पदों पर कार्य किया. साल 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनाए गए.

जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर मात्र 3 साल ही काम किया. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देकर उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया. कांग्रेस उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा को हराकर चुनाव जीता और उन्होंने 11 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. संविधान में राज्यपाल की वेतन का जिक्र तो है लेकिन पेंशन का जिक्र नहीं है. इसी कारण उन्हें पूर्व राज्यपाल के तौर पर पेंशन नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का करगहर से चुनाव लड़ने का ऐलान, BJP की ‘बी टीम’ वाला धब्बा मिटाने की कोशिश या कुछ और?

पेंशन के अलावा ये सुविधाएं भी मिलेंगी

पूर्व उपराष्ट्रपति के तौर पर जगदीप धनखड़ को पेंशन तो मिलेगी ही इसके साथ ही उनको कई सारी सुविधाएं भी मिलेंगी. दिल्ली में टाइप-8 बंगला, एक निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव, निजी सहायक, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और 4 निजी परिचारक की सुविधा मिलेगी.

Exit mobile version