Balochistan Liberation Army: शुक्रवार, 30 मई को BLA ने बड़ा दावा किया है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के सुराब शहर में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पूरे शहर पर कब्जा करने का दावा किया है. बीएलए ने एक बयान में कहा कि उनके स्वतंत्रता सेनानियों ने सुराब के प्रमुख सरकारी संस्थानों, जिसमें स्थानीय लेवीज थाना, पुलिस स्टेशन और एक बैंक शामिल हैं, पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान कई सरकारी वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.
शहर छोड़ भागी पाकिस्तानी सेना
क्वेटा-कराची और सुराब-गिदर राजमार्गों पर BLA ने सख्त नाकाबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, जिससे क्षेत्र में तनाव चरम पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ADC) हिदायत उल्लाह की दम घुटने से मौत हो गई, जिन्हें हथियारबंद हमलावरों ने एक कमरे में बंद कर दिया था. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना और पुलिस बल शहर छोड़कर भाग गए हैं, जिससे BLA को बिना किसी बड़े प्रतिरोध के नियंत्रण स्थापित करने का मौका मिला.
पाक सरकार ने साधी चुप्पी
पाकिस्तानी सरकार और सेना की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, और क्षेत्र में संचार सेवाओं के सीमित होने के कारण जानकारी का प्रवाह बाधित है. सुराब पर कब्जा बलूचिस्तान में बढ़ती अस्थिरता और पाकिस्तानी प्रशासन की कमजोर पकड़ को दर्शाता है. यह घटना बलूच विद्रोहियों के हाल के हमलों की कड़ी में एक और बड़ा कदम है, जिसमें उन्होंने क्वेटा, पंजगुर, और मंगोचर जैसे शहरों में भी पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है.
BLA militants have seized the Surab City of Balochistan from the Pakistani Army & Police.
— Subcontinental Defender 🛃 (@Anti_Separatist) May 30, 2025
Heavy fight underway.
Multiple #PakistanArmy FC, BP & Levis casualties reported so far.#Sorab #Surab #Kalat #Balochistan pic.twitter.com/2thbEyPyzO
यह भी पढ़ें: Corona: देश में कोरोना के 1910 एक्टिव केस, 15 लोगों की मौत; एक दिन के नवजात की रिपोर्ट पॉजिटिव
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हथियारबंद लोग शहर में घुस आए हैं. तीन सरकारी अधिकारियों के घरों पर गोलीबारी की, संभवतः उन्हें अगवा भी कर लिया गया है. एक बैंक पर कब्जा कर लिया है. कुछ दुकानों में आग भी लगा दी है. इसके बाद उन्होंने पूरे सुरब शहर पर नियंत्रण पा लिया है. बता दें कि बलूच नेताओं का दावा है कि पाकिस्तानी सेना अब केवल क्वेटा जैसे कुछ बड़े शहरों तक सीमित रह गई है, और ग्रामीण क्षेत्रों में उनका नियंत्रण लगभग खत्म हो चुका है.
