Vistaar NEWS

मथुरा-वृंदावन से लेकर देशभर में दिखी जन्माष्टमी की धूम, लड्डू गोपाल के जन्म पर भक्ति में डूबे भक्त

Janmashtami 2025

देशभर में जन्माष्टमी की धूम

Janmashtami 2025:16 अगस्त को देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची. मथुरा और वृंदावन की गलियों से लेकर दिल्ली, नोएडा, और मुंबई तक, भक्त लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव में डूबे नजर आए. मंदिरों में भव्य सजावट, भजन-कीर्तन की मधुर स्वरलहरियां और रासलीला की रंगारंग प्रस्तुतियां हर तरफ छाई रहीं. मथुरा में 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ ने भगवान कृष्ण की जन्मभूमि को भक्ति के रंग में रंग दिया, तो देश के अन्य हिस्सों में भी उत्साह कम नहीं था.

भक्ति का केंद्र बनी कृष्ण की जन्मभूमि

मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी का उत्सव हमेशा से ही खास होता है, लेकिन इस बार यह और भी भव्य रहा. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को फूलों, दीपों और रंगोली से सजाया गया, जिसने लाखों भक्तों को आकर्षित किया. सुबह मंगला आरती के साथ शुरू हुआ उत्सव देर रात तक चला, जिसमें भक्तों ने भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना की. अनुमान है कि करीब 60 लाख श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचे, जिसके लिए होटल और धर्मशालाएं पहले से ही बुक हो चुकी थीं.

बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे विशेष मंगला आरती हुई, जो साल में केवल एक बार होती है. इस दौरान पंचामृत से भगवान का अभिषेक और सोलह शृंगार ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया. शोभायात्राओं में राधा-कृष्ण की लीलाओं की झांकियां और मयूर नृत्य ने ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया.

दिल्ली से मुंबई तक जय कन्हैया लाल की

जन्माष्टमी का रंग केवल मथुरा-वृंदावन तक सीमित नहीं रहा. दिल्ली के मंदिरों से भक्तों की जय कन्हैया लाल की गूंज सुनाई दी. नोएडा के इस्कॉन मंदिर में भगवान को 500 से अधिक व्यंजनों का भोग लगाया गया, जिसमें लड्डू-गोपाल की पसंदीदा प्रसाद माखन-मिश्री, लड्डू, खीर, और पंचामृत शामिल थे.

मुंबई में दही हांडी की परंपरा ने युवाओं में जोश भरा, जहां ऊंची हांडी तोड़ने की होड़ में हजारों लोग शामिल हुए. गाजियाबाद, अयोध्या, काशी और प्रयागराज जैसे शहरों में भी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया और भक्तों ने भजन-कीर्तन के साथ उत्सव मनाया.

रासलीला-भजन संध्या ने बांधा समा

मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से भगवान कृष्ण की लीलाओं को जीवंत किया. उन्होंने ब्रजवासियों और देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्सव उनके लिए भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है.

वृंदावन के बरसाना और इस्कॉन मंदिरों में भजन मंडलियों ने भक्ति संध्या के जरिए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. नोएडा के इस्कॉन मंदिर में भगवान को जरी, गोटा और मोतियों से सजी विशेष पोशाकें पहनाई गईं और रात 12 बजे तक भक्तों ने कीर्तन और नृत्य नाटिकाओं का आनंद लिया.

यह भी पढ़ें: धराली, किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ…पहाड़ों में बार-बार क्यों बरस रही है मौत? ये है बादल फटने की वजह

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कड़े इंतजाम

भीड़ को देखते हुए मथुरा में 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की गई. कई रास्तों जैसे भरतपुर गेट से डींग गेट और चौक बाजार से मिलन तिराहा तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रही. ट्रैफिक डायवर्जन 15 से 17 अगस्त तक लागू रहेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किए और साधु-संतों को सम्मानित किया. उनके दौरे के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

Exit mobile version