Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi: इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर 23 मई को शिलॉन्ग पहुंचे थे, लेकिन रहस्यमय तरीके से ये कपल 24 मई को लापता हो गया था, जिसकी तलाश में शिलॉन्ग पुलिस जुटी हुई थी. कई दिनों की खोजबीन के बाद 2 जून को राजा की लाश बरामद हुई तो सोनम की हत्या किए जाने का शक भी गहराने लगा था. चूंकि सोनम का कहीं पता नहीं चल पा रहा था और कई तरह की थ्योरी निकलकर आ रही थी, ये मामला दिनों-दिन पेचीदा होता जा रहा था. लेकिन, 9 जून को इस मामले में ऐसे मोड़ आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. 17 दिनों से लापता सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली. वहीं पूरे मामले में मेघालय के डीजीपी की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया कि राजा की हत्या में पत्नी सोनम की भूमिका रही है और खुद उसने ही भाड़े के हत्यारे बुलाए थे.
इस मामले में अब कई ऐसी जानकारियां सामने आई हैं जो इस बात की तरफ इशारा कर रही हैं कि राजा की हत्या में पत्नी सोनम की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. सोनम अपने साथ सारे गहने लेकर हनीमून पर गई थी. उसने अपने अकाउंट से 9 लाख रुपये भी निकाले थे. यहां तक कि टूरिस्ट गाइड ने मेघालय पुलिस को बताया कि अंतिम बार सोनम रघुवंशी से मिलने जो व्यक्ति आए थे, वह हिंदी में बात कर रहे थे. इन सारी बातों से शक की सुई सोनम की भूमिका की तरफ बड़ा इशारा कर रही है.
सोनम ने गाजीपुर से घरवालों को किया कॉल
जानकारी के मुताबिक, सोनम ने खुद गाजीपुर से ढाबे मालिक से फोन लेकर अपने भाई गोविंद को वीडियो कॉल किया और अपनी लोकेशन की जानकारी दी. इसके बाद गोविंद ने तुरंत ये सूचना राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी और शिलांग पुलिस को दी. वीडियो कॉल से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने फौरन हरकत में आई और यूपी पुलिस से संपर्क करने के बाद सोनम के बारे में बताया गया. तत्काल गाजीपुर पुलिस ने आकर सोनम को हिरासत में लिया. जानकारी के मुताबिक, सोनम के मेडिकल के बाद शिलांग पुलिस के आने का इंतजार है. पुलिस सोनम को अदालत में पेश करेगी और ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय शिलांग लेकर जाएगी.
कलयुगी पत्नियां ही बनीं पतियों की मौत की वजह!
इंदौर के कपल केस में जिस तरह से पति की हत्या में शुरुआती सबूत पत्नी की भूमिका की तरफ इशारा कर रहे हैं, उसके बाद ये केस उन तमाम मामलों की कड़ी में एक और कड़ी के रूप में जुड़ता दिखाई दे रहा है, जिनमें पूर्व में पत्नियों ने ही अपने पतियों की मौत की पूरी प्लानिंग रची या फिर हत्या की वजह बनीं.
अतुल सुभाष आत्महत्या मामला (दिसंबर 2024)– बेंगलुरू में AI इंजीनियर इंजीनियर अतुल सुभाष ने पहले अपना वीडियो बनाया था और फिर आत्महत्या कर ली थी. अतुल ने खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत 9 मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, पत्नी के भाई पर लगाया था.
मुस्कान-सौरभ केस– मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या उसकी ही पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी. इसके बाद शव को कई टुकड़ों में करके ड्रम में भर दिया फिर सीमेंट से जमा दिया. सौरभ की हत्या के बाद दोनों घूमने हिमाचल प्रदेश चले गए. इस मामले में हुए खुलासे ने पुलिसवालों के भी होश उड़ा दिए थे.
जयपुर, मार्च 2025– जयपुर में भी मेरठ जैसे हत्याकांड का खुलासा हुआ था. यहां महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या कर दी फिर उसकी लाश को बोरे में भरकर जलाने की कोशिश की थी. पुलिस की जांच में सामने आया था कि गोपाली ने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली और बोरे में शव डालकर जंगल ले गए थे, जहां उसे जलाने की कोशिश की थी.
आगरा, फरवरी 2025– आगरा के TCS कर्मचारी मानव शर्मा ने भी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. मानव ने आत्महत्या के लिए पत्नी निकिता शर्मा और मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया था. बाद में निकिता ने खुद कुबूल किया था कि शादी से पहले उसका अफेयर था, लेकिन वो खत्म हो गया था.
बिहार, मई 2025– गया में घरेलू झगड़े के बाद पत्नी ने अपने पति को तरबूज में जहर मिलाकर मार डाला था. 22 वर्षीय लखिया का अपने 25 वर्षीय पति मंटू यादव से झगड़ा हुआ था. इसके बाद पत्नी ने तरबूज में जहर मिलाकर पति को दे दिया था.
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़, अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. पूरी वारदात को उसके 5 साल की बेटी ने देख लिया और उसका राज खोल दिया. इस मामले में खुलासा हुआ था कि आरोपी महिला का दूसरे व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ये बात उसके पति को पता चल गई थी, जिसके बाद उसने पति को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया.
भिवानी, हरियाणा, अप्रैल 2025– हरियाणा के भिवानी जिले में भी मेरठ जैसा मामला सामने आया था. इस केस में रवीना नाम की महिला यूट्यूबर ने अपने प्रेमी के साथ मिलर पति की हत्या कर दी. फिर दोनों ने हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया था.
गुना, मध्य प्रदेश 2 मार्च 2025– मध्य प्रदेश के गुना में गृह क्लेश से परेशान एक युवक नरेंद्र रजक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी. नरेंद्र रजक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. नरेंद्र की शादी कुछ समय पहले हुई थी लेकिन उसकी मां और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. इस मानसिक तनाव ने नरेंद्र को अंदर से तोड़ दिया था और एक दिन नरेंद्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
हुबली, कर्नाटक, जनवरी 2025– इसी साल जनवरी में कर्नाटक के हुबली में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा ही एक और मामला सामने आया था. पत्नी की प्रताड़ना सहन न कर पाने के कारण पति पीटर ने तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. पीटर ने अपनी मौत के लिए पत्नी पिंकी को जिम्मेदार ठहराया था.
