Vistaar NEWS

Gandhi Jayanti 2025: महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, बापू को दी श्रद्धांजलि

pm_modi_gandhi

PM मोदी ने बापू को किया नमन

Gandhi Jayanti 2025: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 156वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे. उन्होंने बापू को नमन किया और श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने राजघाट में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन कर पुष्प अर्पित किए.

PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा- ‘गांधीजी ने दिखाया कि साहस और सादगी बड़े बदलाव के उपकरण बन सकते हैं. उन्होंने सेवा और करुणा की शक्ति में विश्वास रखा, जो लोगों को सशक्त बनाने का मूल आधार है. गांधी जयंती प्यारे बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास का मार्ग बदल दिया. उन्होंने दिखाया कि साहस और सादगी कैसे बड़े बदलाव ला सकते हैं. वह सेवा और करुणा को लोगों को सशक्त बनाने के जरूरी माध्यम मानते थे. हम उनका रास्ता अपनाकर विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ेंगे.’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी राजघाट पहुंचीं. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की जयंती पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन भी राजघाट पहुंचे. उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने संदेश दिया है. इसमें उन्होंने कहा- ‘गांधी जयंती हम सभी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों और जीवन मूल्यों के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करने का अवसर है. गांधीजी ने विश्व को शांति, सहिष्णुता और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया, जो संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है. वह आजीवन अस्पृश्यता, निरक्षरता, नशाखोरी और अन्य सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए संघर्ष करते रहे.’

Exit mobile version