Vistaar NEWS

17 साल की उम्र में रखा क्राइम की दुनिया में कदम, 3 साल में 10 बार जेल, अमन साहू की क्राइम कुंडली देख दंग रह जाएंगे

gangster_aman_sahu

गैंगस्टर अमन साहू

Gangster Aman Sahu: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू महज 17 साल की उम्र में क्राइम की दुनिया में आ गया था. नक्सलियों के संपर्क में आया और हथियार सप्लाई करने का काम शुरू किया. धीरे-धीरे अपनी खुद की गैंग बना ली. 3 साल में उसने दो राज्यों में ऐसा खौफ पैदा किया कि कारोबारियों और ठेकेदारों की नींद उड़ गई. दो राज्यों में ही उसकी क्राइम कुंडली ऐसी रही कि जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

नक्सलियों के लिए किया काम

अमन साहू का जन्म रांची के छोटे से गांव मतबे में हुआ था. वह महज 17 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया से जुड़ गया था. सबसे पहले वह नक्सलियों के संपर्क में आया था. उनके लिए वह हथियार सप्लाई करने का काम करता था. अमन नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का काम करता था. कुछ समय वह जंगल में हथियार लेकर घूमा. साल 2012 में पहली बार उसने नक्सलियों की ओर से बंदूक चलाई और हार्डकोर नक्सली बन गया.

2013 में अपनी गैंग बनाई

नक्सली संगठन से जुड़े रहने के दौरान अमन साहू का संपर्क मयंक सिंह, सुनील मीणा और सुजीत सिंह से हुआ. ये सभी 2013 में नक्सलियों के चंगुल से भागे और अपनी गैंग बना ली. कुछ दिनों बाद ही वे बिल्डरों और बड़े ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने लगे. इस बीच पुलिस की छापेमारी से बचने मयंक सिंह मलेशिया शिफ्ट हो गया. सुनील मीणा भी सिंगापुर में और सुजीत पुर्तगाल चला गया. तीनों विदेश से गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं.

3 साल में 10 बार जेल

29 अक्टूबर 2021: रांची से पाकुड़ जेल
13 अप्रैल 2022: गिरिडीह जेल
23 जुलाई 2022: मंडल कारा सिमडेगा
17 सितंबर 2022: पलामू जेल
24 नवंबर 2022: दुमका जेल
19 अगस्त 2023: चाईबासा जेल
11 अक्टूबर 2023: फिर पलामू जेल
20 जून 2024: फिर से गिरिडीह जेल
21 जुलाई 2024: गिरिडीह जेल से चाईबासा जेल
13 अक्टूबर 2024: चाईबासा जेल से रायपुर जेल

अमन साहू का क्राइम रिकॉर्ड

7 मार्च 2025: रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मारी
6 अप्रैल 2024: बर्बरीक कंपनी को दी धमकी, झारखंड में नहीं रहने की चेतावनी
21 मार्च 2024: रांची के जमीन कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी
1 दिसंबर 2023: रामगढ़ के कुजू में ट्रांसपोर्ट कार्यालय के बाहर फायरिंग
7 जुलाई 2023: रांची के अरगोड़ा में कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को गोली मारी थी
9 जुलाई 2023: लातेहार में रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमित सिंह से रंगदारी मांगी थी
9 मई 2023: हजारीबाग के ऋत्विक कंपनी के शरत कुमार की गोली मारकर हत्या
27 मार्च 2023: देवघर के राय एंड कंपनी चौक के पास हरदेव कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में फायरिंग
18 फरवरी 2023: शिवपुर रेल लाइन निर्माण में लगी साईं कृपा कंपनी के साइट पर गोलीबारी

ये भी पढ़ें- दुबले-पतले से लड़के ने उड़ा रखी थी कारोबारियों की नींद, जुड़े थे लॉरेंस विश्नोई गैंग से तार, गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर

झारखंड के कई जिलों में फैला है नेटवर्क

अमन साहू का नेटवर्क झारखंड के कई जिलों में फैला हुआ है. जानकारी के मुताबिक अमन साहू गैंग का नेटवर्क धनबाद, रांची, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, बोकारो समेत और भी कई जिलों में फैला हुआ है. साव के रडार पर कोल माइनिंग कंपनियां, कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्ट फील्ड के बिजनेसमैन रहते हैं.

जेल से गैंग ऑपरेट करता था अमन साहू

अमन साहू खुद तो जेल में बंद था, लेकिन वह जेल से ही अपनी पूरी गैंग ऑपरेट करता था. उसकी सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 घंटे पहले अमन साहू के फेसबुक पेज में उसकी प्रोफाइल चेंज हुई थी. पिछले दिनों रांची में जिस कोयला कारोबारी पर फायरिंग हुई थी, यह काम उसके गुर्गों की तरफ से किया गया था. झारखंड के डीजीपी की तरफ से भी यह जानकारी दी गई है कि अमन साहू की गैंग जेल से एक्टिव थी, झारखंड के कई कांडों में इसका नाम शामिल था, उसकी गैंग लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे रही थी. घटनाए कर रहा था रांची के अलावा हाल ही में हजारीबाग में एनटीपीसी में भी उसका नाम सामने आया था.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, रांची ले जाने के दौरान भागने की कोशिश में था

अमन साहू का एनकाउंटर

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पलामू SP ने बताया कि अमन साहू को रायपुर जेल से लाते वक्त मुठभेड़ हुई. मंगलवार सुबह जिस गाड़ी से अमन साहू को लाया जा रहा था, उस गाड़ी को अमन गैंग के सदस्यों ने र्घटनाग्रस्त कर दिया. बम ब्लास्ट होने से गाड़ी पलट गई. गाड़ी पलटने के बाद गैंगस्टर अमन साहू भागने लगा. इसी दौरान मुठभेड़ हुई और अमन साहू एनकाउंटर में ढेर हो गया.

Exit mobile version