Vistaar NEWS

समलैंगिक दोस्त ने 6 साल की मासूम के साथ किया था बलात्कार, पिता ने आहत होकर की आत्‍महत्‍या

UP News

पिता ने फांसी लगाकर दी जान

रिपोर्ट- अमित मणि त्रिपाठी

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया के जनपद से कल एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी, जिसने सभी को स्‍तब्ध कर दिया था. बीते दस सालों से दो समलैंगिक दोस्‍त साथ में रह रहे थें. जिसमें से एक दोस्‍त की 6 वर्षीय बेटी भी है. विगत 22 अक्‍टूबर की रात बेटी और उसके पिता के साथ रह रहे दोस्‍त ने 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्‍कर्म किया. इस घटना से आक्रोशित पिता ने अपने समलैंगिक दोस्‍त पर चाकू से हमला कर दिया. पिता ने दोस्‍त के प्राइवेट पार्ट और सीने पर हमला किया, जिसकी वजह से आरोपी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

दोस्‍त को अपनी बेटी के साथ दुष्‍कर्म करते हुए देखने के बाद से ही पिता मानसिक रूप से टूट चुका था, जिसके बाद उसने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया.

6 साल की बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म कर रहा था पिता का समलैंगिंक दोस्‍त

घटना खुखुंदू थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां एक गांव में दो समलैंगिक दोस्‍त किराए के मकान में रहते थे. इसमें से एक दोस्‍त की 6 साल की बेटी भी साथ रहती थी. बीते मंगलवार की रात तीनों कमरे में सो रहे थे तभी अचानक बेटी के चीखने की आवाज सुनाई दी. पिता ने जब उठ कर देखा तो उसका समलैंगिंक दोस्‍त रामबाबू उसकी बेटी के साथ गलत काम कर रहा था. इस दृश्‍य को देख पिता आक्रोशित हो गया और उसने अपने समलैंगिंक दोस्‍त के प्राइवेट पार्ट और सीने पर चाकू से वार कर दिया. हमला करने के बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी रामबाबू को हिरासत में लिया और इलाज के लिए गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्‍सो एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- UP News: पिता के समलैंगिक दोस्त ने 6 साल की मासूम के साथ किया बलात्कार, गुस्से में बाप ने आरोपी को किया लहूलुहान

मृतक की पत्नी मायके में थी

जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ग्रह कलेश की वजह से विगत कुछ महीनों से अपने मायके में रह रही थी. बच्‍ची के साथ उसका पिता और पिता का समलैंगिंक दोस्‍त पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे. मामले में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया की पीड़ित के पिता ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version