Vistaar NEWS

रील के नशे में चूर महिला ने पति की काटी जीभ, मायके वालों को बुलाकर पिटवाया, सास बोली- जेल भेजने की धमकी देती थी

Ghaziabad woman cut her husband tongue with a knife

गाजियाबाद में पत्नी ने पति की चाकू से काटी जीभ

Ghaziabad News: इन दिनों रील का ट्रेंड चल रहा है. हर कोई रील बनाने में मस्त है. कुछ तो ऐसे भी हो गए हैं कि उनको हर जगह सिर्फ रील ही दिखाई देती है. रील के पीछे अपने निजी जीवन से भी दूर होते चले जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे केस आए कि पत्नी को रील बनाने से मना करने पर घर में विवाद हो गया. यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता ही चला गया. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, जहां पत्नी की रील बनाने की आदत से परेशान पति ने मना किया तो विवाद शुरू हो गया. विवाद सिर्फ कहासुनी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि महिला ने गुस्से में आकर अपने पति की जीभ काट दी. आगे क्या हुआ, यहां जानें.

बता दें, गाजियाबाद के मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी में ईशा नाम की एक महिला अपने पति और सास के साथ घर पर रहती थी. धीरे-धीरे ईशा ने रील बनाना शुरू कर दिया और वह फिर ज्यादातर समय रील में ही देने लगी. जब पति विरोध करता तो उसके साथ विवाद कर देती, जिसकी वजह से कई बार तनाव की स्थिति बनी लेकिन बाद में दोनों शांत हो जाते थे, लेकिन इस बार मामला अब थोड़ा आगे ही चला गया है.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के 28 इलाकों में दो दिनों तक पानी का संकट, पहले ही कर लें इंतजाम, जल बोर्ड ने बताई वजह

मायके वालों को बुलाकर कराई पिटाई

आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर गाजियाबाद एसपी अमित सक्सेना ने बताया कि पीड़ित विपिन की मां ने अपनी बहू और उसके मायके वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version