Vistaar NEWS

UP News: दारा सिंह को हराने वाले घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन, समाजवादी पार्टी ने जताया शोक

MLA Sudhakar Singh

सपा विधायक सुधाकर सिंह

UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुधाकर सिंह का निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने आधिका‍रिक सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर पोस्‍ट करके दी है.

सीने में दर्द होने पर हुए थे अस्‍पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, विधायक सुधाकर सिंह को दो दिन पहले सीने में दर्द होने पर लखनऊ के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. सुधाकर सिंह के निधन की खबर के बाद से ही समाजवादी पार्टी मं शोक की लहर दौड़ गई है.

सपा ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर लिखा कि घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक श्री सुधाकर सिंह जी का निधन, अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. उनके निधन को पार्टी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी को अपूरणीय क्षति बताया है.

उपचुनाव में दारा सिंह को हराया था

उत्तर प्रदेश में 2022 के उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के उम्‍मीदवार दारा सिंह चौहान को घोसी विधानसभा सीट से पटखनी दी थी. दाेनों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिली थी. जहां दारा सिंह को हराकर सुधाकर सिंह ने विधानसभा सीट अपने नाम कर ली थी. सुधाकर सिंह का जन्‍म मऊ जिले में हुआ था और वे अपने क्षेत्र में काफी समय से कई महत्‍वपूर्ण मुद्दों के साथ क्षेत्र में सक्रिय थे. सुधाकर सिंह को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिनती में गिना जाता है.

ये भी पढे़ं- गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की NIA हिरासत, ISI से गठजोड़ के अलावा और भी चौंकाने वाले खुलासे

Exit mobile version