Griraj Singh On Muslim: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब गिरिराज सिंह का एक और बयान सामने आया है, जिसके कारण वे विवादों में आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने मुस्लिम समाज पर बयान देते हुए कहा है कि मुझे नमक हरामों का वोट नहीं चाहिए. वहीं गिरिराज के बयान के बाद विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
मौलवी के साथ अपनी बातचीत का जिक्र किया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने और एक मौलवी के बीच बातचीत का जिक्र किया है. गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मैंने पूछा कि आयुष्मान कार्ड मिला? उन्होंने कहा कि हां मिला. मैंने पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी या मैंने गाली दी? उन्होंने कहा नहीं. मैंने कहा कि जो किसी का उपकार नहीं मानते हैं, उन्हें नमक हराम कहते हैं. इसलिए मौलवी साहब मुझे नमक हरामों का वोट नहीं चाहिए.’
"मौलवी साहब, हमें नमक हरामों का वोट नहीं चाहिए:- केंद्रीय मंत्री, गिरिराज सिंह@girirajsinghbjp #Bihar #Election2025 #BJP #GirirajSingh pic.twitter.com/UUV3Vb3aoi
— Vistaar News (@VistaarNews) October 19, 2025
विपक्ष ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वहीं गिरिराज सिंह का बयान सामने आने के बाद विपक्ष ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस, शिवसेना और आरजेडी ने मुस्लिम समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री के बयान पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा, ‘मुस्लिम तो छोड़िए अब आपको तो हिंदू भी वोट नहीं दे रहे हैं. आप तो वोट चोरी करके सत्ता में आए हैं. तो आप क्या हिंदुओं को भी नमक हराम कहेंगे.’
‘गिरिराज को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए’
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह के बयान पर उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है. पप्पू यादव ने कहा, ‘गिरिराज सिंह अपने गिरेबान में झांक कर देखिए. पहचानिए कि आजादी की लड़ाई के दौरान कौन गद्दार थे. भारत के सबसे बड़े दुश्मनों को पहचानिए, जिन्होंने अंग्रेजों की सेवा की.’
वहीं जेडीयू ने गिरिराज सिंह के बयान का बचाव किया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘बिहार के मतदाता समझदार हैं. बिहार के मुस्लिम नीतीश कुमार पर भरोसा करते हैं.’
ये भी पढे़ं: लालू आवास के सामने कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोए आरजेडी नेता, संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया
