Vistaar NEWS

PM मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, टॉप 5 में भी शामिल नहीं हो पाए डोनाल्ड ट्रम्प

Global Leader Approval Ratings 2025

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

Global Leader Approval Ratings 2025: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज़्यादा किस नेता को पसंद किया जाता है? अगर आपका जवाब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, तो आप बिल्कुल सही हैं. हाल ही में अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग्स’ जारी की है, जिसमें पीएम मोदी एक बार फिर 75% अप्रूवल स्कोर के साथ पहले पायदान पर आ गए हैं. यह दिखाता है कि भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में उनकी लोकप्रियता का जादू चल रहा है.

कौन कराता है यह सर्वे और क्या है इसमें खास?

यह सर्वे मॉर्निंग कंसल्ट नाम की अमेरिका की एक जानी-मानी बिज़नेस इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स कंपनी करती है. यह कंपनी रोज़ाना हज़ारों लोगों से इंटरव्यू करती है और पता लगाती है कि अलग-अलग देशों के लोग अपने नेताओं के बारे में क्या सोचते हैं. यह सर्वे 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच किया गया था, जिसमें सात दिनों के औसत ओपिनियन को देखा गया.

इस सर्वे में हर चार में से तीन लोगों ने पीएम मोदी को एक लोकतांत्रिक नेता के तौर पर पसंद किया. सिर्फ 18% लोग ही ऐसे थे जो उनसे सहमत नहीं थे, और करीब 7% लोगों ने कोई राय नहीं दी.

दूसरे नंबर पर कौन?

पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग हैं, जिन्हें 59% लोगों ने पसंद किया. दिलचस्प बात यह है कि ली जे म्युंग को पद संभाले अभी एक ही महीना हुआ है, और इतने कम समय में इतनी ऊंची रैंकिंग पाना वाकई बड़ी बात है.

यह भी पढ़ें: “कुर्सी सिर पर चढ़ जाए, तो यह…”, CJI Bhushan Gavai ने ऐसा क्यों कहा?

डोनाल्ड ट्रम्प टॉप 5 में भी नहीं

पिछले साल ही भारी बहुमत से दोबारा सत्ता में आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, इस लिस्ट में टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पाए. वह 44% अप्रूवल के साथ आठवें नंबर पर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उनकी कुछ नीतियों, जैसे व्यापार शुल्क और घरेलू फैसलों के कारण उनकी लोकप्रियता थोड़ी कम हुई है.

पूरी लिस्ट पर एक नज़र

बीजेपी नेताओं ने जताई खुशी

इस खबर के सामने आते ही बीजेपी के नेताओं ने खुशी जाहिर की है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “एक अरब से ज़्यादा भारतीयों के प्रिय और दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा सम्मानित, पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में सबसे ऊपर हैं . मज़बूत नेतृत्व. वैश्विक सम्मान. भारत सुरक्षित हाथों में है.”

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी इस लिस्ट को शेयर करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की और लिखा, “एक बार फिर, पीएम मोदी मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में सबसे ऊपर हैं, जो दुनिया के सबसे भरोसेमंद और उच्चतम-रेटेड नेता के रूप में उभरे हैं. एक अरब से ज़्यादा भारतीयों का समर्थन. पूरे महाद्वीपों में प्रशंसित. उनका मज़बूत, निर्णायक नेतृत्व भारत के उत्थान और दुनिया के सम्मान को सुनिश्चित करता है.”

Exit mobile version